मध्य प्रदेश के सतना में अवैध खनन रोकने गई सरकारी राजस्व टीम पर हमला, पुलिसवाले को चप्‍पल से पीटा

मध्य प्रदेश पुलिस पर हमला करने का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने साधना पटेल समेत कुल 10 लोगों पर केस दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सतना: मध्य प्रदेश के सतना ज़िले में अवैध खनन रोकने गई सरकारी राजस्व टीम पर हमला कर दिया गया. ये हमला बीजेपी की नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल और उनके समर्थकों ने किया. इस दौरान पुलिसवालों की चप्पल से पिटाई की गई. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल पुलिसवाले को चप्पल मारते हुए दिख रही हैं. इसके बाद आरोपी ज़ब्त वाहन लेकर भी भाग गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस ने साधना पटेल समेत कुल 10 लोगों पर केस दर्ज किया है. आरोप ये भी है कि साधना पटेल पर गाड़ी में हूटर लगाने को लेकर पुलिस ने चालान किया, लेकिन उनपर पुलिस की पिटाई मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

चित्रकूट के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आशीष जैन ने घटना के बारे में बताया, "चित्रकूट नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर ने पथरा गांव में अवैध खनन के बारे में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंची. और कुछ लोगों को अवैध खनन करते देखा. घटनास्थल पर एक जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर भी देखे गए. जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी निकाली जा रही थी.

उन्‍होंने बताया कि जब पुलिस टीम ने मिट्टी निकाल रहे लोगों को रोकने की कोशिश की, तो वे पुलिस टीम से गाली-गलौज करने लगे. कुछ ही मिनटों के बाद साधना पटेल पहुंच गईं. उन्‍होंने भी गाली देना शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों को चप्पल से पीटा."