निजी सुरक्षाकर्मी मिलने के बावजूद चेन्नई में बीजेपी नेता की हत्या, जांच में जुटी पुुलिस

चेन्नई के भाजपा उपाध्यक्ष कारू नागराजन ने कहा, "पता नहीं चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी है या हत्या की है. क्या ये डीएमके का शासन मॉडल है? हमने शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने हमें बताया कि 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. भाजपा विरोध करेगी. ”

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम बनाई है.
चेन्नई:

तमिलनाडु बीजेपी के एससी/एसटी विंग के केंद्रीय जिला अध्यक्ष बालचंद्रन की मंगलवार को तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. सूत्रों के अनुसार खतरे को देखते हुए बालचंद्रन को राज्य सरकार द्वारा एक व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) दिया गया था. मंगलवार को उनका पीएसओ चाय पीने गया था, मौके का फायदा उठाकर हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी. बालचंद्रन की हत्या चिंताद्रिपेट इलाके में की गई है. जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति हत्या करने आए और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- महंगाई से निपटने को सरकार का एक और बड़ा फैसला, कम हो जाएंगे खाने के तेल के दाम

चेन्नई के पुलिस आयुक्त, शंकर जिवाल ने कहा कि, "ये एक हत्या का मामला है जिसमें पिछली दुश्मनी शामिल है.चश्मदीदों ने घटना के बारे में बताया है. हमने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम बनाई है. मैं यहां यह देखने आया हूं कि कहीं कोई चूक तो नहीं हुई."

आगे की जांच जारी है. पुलिस अधिकारी हत्या स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. वहीं तमिलनाडु में AIDMK के विपक्ष नेता ईके पलानीस्वामी ने इसे राज्य पुलिस की नाकामी बताई है और कड़ा विरोध किया. पलानीस्वामी ने ट्विटर पर लिखा, "20 दिनों में, 18 हत्याओं की खबरें हैं. इस तरह की घटनाओं ने राजधानी को एक जानलेवा शहर में बदल दिया है, जिससे कानून-व्यवस्था बाधित हो रही है और लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं."

चेन्नई के भाजपा उपाध्यक्ष कारू नागराजन ने कहा, "पता नहीं चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी है या हत्या की है. क्या ये डीएमके का शासन मॉडल है? हमने शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने हमें बताया कि 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. भाजपा विरोध करेगी. ”

VIDEO: सिटी सेंटर : श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की, बेटी भी जख्मी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में हवेली, अकाउंट में दो करोड़, कौन है दिल्ली की 'ड्रग क्वीन' कुसुम | Sultanpuri Drug Queen
Topics mentioned in this article