दिल्ली चुनावों से पहले बीजेपी ने लॉन्च किया अपना नया कैंपेन सॉन्ग

इस गाने में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं का जिक्र किया है. गाने में रोजगार, महिला सम्मान योजना और आयुष्मान भारत के बारे में बात की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के बीच बीजेपी ने अपना नया कैंपेन सॉन्ग रिलीज कर दिया है. बीजेपी के इस नए कैंपेन सॉन्ग का नाम 'दिल वालों की दिल्ली को अब बीजेपी की सरकार चाहिए' है. इस गाने के लॉन्च पर मनोज तिवारी ने कहा कि 'हम इससे पहले तीन गानें जारी कर चुके हैं. एक गाना हरियाणा के हमारे सिंगर अमित कुमार ने भी रिलीज किया था.'

इस गाने में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं का जिक्र किया है. गाने में रोजगार, महिला सम्मान योजना और आयुष्मान भारत के बारे में बात की गई है. साथ ही यमुना को साफ करने और दिल्ली की जनता के लिए साफ पानी के बारे में भी इसमें बात की गई है. 

मनोज तिवारी ने गाना जारी किए जाने के मौके पर मीडियाकर्मियों से कहा कि जब भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया था तब किसी ने उनसे पूछा था कि पार्टी इसमें किए गए सभी वादों को पूरा करने की योजना कैसे बना रही है. तिवारी ने कहा, ‘‘मैंने जवाब दिया कि घोषणापत्र में जो कुछ भी उल्लेख किया गया है, वह हरियाणा और महाराष्ट्र में पहले से ही लागू किया जा रहा है.''

उन्होंने कहा कि इस चर्चा के बाद दिल्ली के निवासियों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए एक और प्रचार गीत जारी करने का विचार आया. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद तिवारी ने कहा, ‘‘हमें लगा कि दिल्ली के लोगों को इन बातों के बारे में सूचित किया जाना चाहिए और तभी इस गीत को तैयार करने का विचार आया.''

तिवारी ने यह भी कहा कि शनिवार को चुनाव प्रचार करते समय वह केंद्रीय बजट से एक महत्वपूर्ण बात बताना भूल गए. उन्होंने कहा, ‘‘भीड़ में से किसी ने मुझे याद दिलाया कि मैं यह बताना भूल गया था कि सालाना 12 लाख रुपये तक कमाने वालों को अब आयकर से पूरी छूट मिलेगी. इससे पता चलता है कि लोग जागरूक हैं और वे भाजपा की सरकार चाहते हैं.''

Advertisement

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे आएंगे. (इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: आज सजेगा मंच, Delhi पहुंच रहे सितारे | Janhvi Kapoor | Arijit Singh