BJP हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है,झूठ फैला रही है: झारखंड मुख्यमंत्री
रांची:
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि मुख्य विपक्षी दल बीजेपी उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है और झूठ फैलाने के लिए सोशल मीडिया और समाचार चैनल का सहारा ले रही है. सोरेन ने राज्य विधानसभा में बीजेपी सदस्यों के शोर के बीच ड़ेढ़ घंटे के अपने भाषण में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्रतिष्ठान से यह झूठ बोला कि राज्यों को बिना खर्च किए आयुष्मान भारत से लाभ पहुंचा है, जबकि हकीकत यह है कि राज्यों को योजना का 40 प्रतिशत खर्च उठाना होता है.
उन्होंने बीजेपी पर राज्य में अपने 14 साल के शासन के दौरान झारखंड का विकास नहीं करने का आरोप लगाया और केंद्र पर राज्य के प्रति सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.
VIDEO: आज बीरभूम जाएंगी ममता बनर्जी, 8 लोगों की मौत के बाद जानिए क्या है घटनास्थल का हाल
Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: Champions Trophy के महामुकाबले को लेकर 'Bharat Army' ने क्या कहा?