"BJP ने LG साहब से नया लव लेटर भिजवाया है": AAP से 97 करोड़ रुपये वसूलने के आदेश पर सौरभ भारद्वाज

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जैसे-जैसे वैलेंटाइन डे नज़दीक आएगा... लव लेटर की संख्या बढ़ेगी. बीजेपी का सीधा झगड़ा अब दिल्ली के लोगों से है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कई साल पुराना विज्ञापन का ठंडे बसते का मामला बाहर निकाला गया: आप
नई दिल्ली:

दिल्ली के एलजी ने आम आदमी पार्टी से 97 करोड़ रुपये वसूलने के निर्देश दिए हैं. एलजी के आदेश पर अब आप नेता सौरभ भारद्वाज का बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि 'LG को ये पॉवर नहीं हैं'. साथ ही उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस शासित राज्यों के दिल्ली में छपे विज्ञापन को भी दिखाया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी ने एलजी साहब से नया लव लेटर सीएम को भिजवाया है. जैसे-जैसे वैलेंटाइन डे नज़दीक आएगा... लव लेटर की संख्या बढ़ेगी. बीजेपी का सीधा झगड़ा अब दिल्ली के लोगों से है. मोहल्ला क्लिनिक में सैलरी का बजट रोका गया, पेंशन रोकी गई, अस्पताल में दवाइयों का बजट रोका गया. बीजेपी अब दिल्लीवालों को चुनावी  हार के लिए दण्डित कर रही है.

आप नेता ने आगे कहा कि कई साल पुराना विज्ञापन का ठंडे बसते का मामला बाहर निकाला गया. ऐसे आदेश के लिए LG के पास कोई पॉवर नहीं है. बीजेपी कह रही है कि दिल्ली सरकार के विज्ञापन दिल्ली से बाहर क्यों छप रहे हैं. पिछले एक महीने के अख़बार निकलवाये हैं. बीजेपी का कोई ऐसा राज्य नहीं है जिसका कोई विज्ञापन दिल्ली में नहीं छपा हो. सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के अख़बार में छपे BJP शासित राज्यों के विज्ञापन दिखाते हुए कहा कि 'बीजेपी वाले राज्यों में विज्ञापन पर खर्च 22,000 करोड़ रुपये...बीजेपी राज्य सरकार को दे, तो हम भी 97 करोड़ दे देंगे.'

दरअसल दिल्ली के एलजी ने मुख्य सचिव को ये आदेश दिए हैं कि आम आदमी पार्टी ने जो राजनीतिक विज्ञापन सरकारी विज्ञापन के तौर पर दिए उसके लिए 97 करोड़ रुपये चुकाएं. बता दें कि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों के रूप में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए ये निर्देश दिया है. एलजी के निर्देश 2015 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश, 2016 के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश और 2016 के सीसीआरजीए के आदेश के मद्देनजर आया है, जिसका आप सरकार पर उल्लंघन का आरोप है.

Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' प्रदर्शन पर उपद्रवियों को जवाब | Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi
Topics mentioned in this article