कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को लंदन (London) में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ऐसा लगता है कि वह हमेशा भारत में सत्ता में रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. यह कहना कि कांग्रेस (Congress) "खत्म हो गई" एक हास्यास्पद विचार है. अपने सप्ताह भर के यूके दौरे के समापन पर सोमवार शाम चैथम हाउस थिंक टैंक में एक बातचीत सत्र को संबोधित करते हुए, गांधी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की राजनीतिक खामियों पर बात की.
राहुल गांधी ने कहा, 'यदि आप आजादी से लेकर अब तक के समय को देखें तो कांग्रेस पार्टी ज्यादातर समय सत्ता में रही है.' भाजपा के 10 साल सत्ता में रहने से पहले, हम 10 साल सत्ता में थे. भाजपा यह पसंद करती है कि वह भारत में सत्ता में है और हमेशा के लिए सत्ता में रहने वाली है, जबकि ऐसा नहीं है. 2014 में भारत में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई थी.
राहुल गांधी के इस विदेश दौरे का लेकर भाजपा ने गांधी पर चीन की प्रशंसा करते हुए विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है.केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस नेता पर उनकी टिप्पणी के लिए निशाना साधा और उनसे देश के साथ विश्वासघात नहीं करने को कहा.
अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में माडिया से कहा कि राहुल गांधी भारत के साथ विश्वासघात ना करें. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपनी विफलताओं को छिपाने की साजिश के तहत विदेशी धरती से "भारत को बदनाम" करने का सहारा लिया है.
यह भी पढ़ें :