बिहार : लोजपा के दोनों धड़ों को साथ लाने की तैयारी में BJP, भाजपा कोर कमेटी की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि बैठक में बिहार के सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भाजपा कोर कमेटी की बैठक
नई दिल्ली:

बिहार में सियासी उठक पटक के बाद भाजपा कोर कमेटी की आज शाम एक बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में राज्य में 'पोल खोल नीतीश कुमार'  थीम पर कई रैलियां करने पर बात हुई. बताया जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अपर कास्ट वोटर्स पर फोकस करने और नीतीश कुमार को चुनौती देने वाला चेहरा खोजने के पक्ष में हैं. 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि बैठक में बिहार के सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है. उन्होंने जदयू और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जनता को धोखा देने वाला गठबंधन है. लालू राज को वापस करने वाला गठबंधन है. पिछले दरवाजे से लालू राज को वापस लाने का प्रयास है, जिसका हम विरोध करेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में 24 में 35 से ज्यादा लोकसभा सीटें प्रदेश में जीतेंगे. 

बता दें कि नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ हुए गठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया है. साथ ही राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में दोबारा सरकार बना ली है. इस बीच, भाजपा बिहार में अलग-थलग पड़ती हुई नजर आ रही है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा का कोर ग्रुप लोजपा के दोनों धड़ों को एक साथ लाने पर विचार कर रहा है, ताकि पार्टी की ताकत बढ़ाई जा सके. 

राज्य के पिछले चुनावों में भाजपा-जदयू गठबंधन को जिन पिछड़ी जातियों का समर्थन मिला था, अब नीतीश कुमार के पाला बदलने से इन जातियों का समर्थन महागठबंधन की ओर शिफ्ट हो सकता है. तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के साथ आने से गैर-यादव ओबीसी (अन्य पिछड़ी जाति), दलित, यादव और मुस्लिम वोटर्स मजबूती से महागठबंधन के साथ खड़े नजर आ सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 39 सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 6 जवानों की मौत
'जानबूझकर हटाई नेहरू जी की तस्वीर', ममता बनर्जी पर बरसी कांग्रेस
नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार, RJD का रहा दबदबा, देखें लिस्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article