बीजेपी ने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपने की साजिश रची थी: JDU 

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर पीठ में छुरा घोंपने संबंधी आरोप को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (BJP) थी जिसने कुमार की पीठ में छुरा घोंपने की साजिश रची.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
ललन सिंह ने शाह पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी को उनसे किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है
नई दिल्ली:

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर पीठ में छुरा घोंपने संबंधी आरोप को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (BJP) थी जिसने कुमार की पीठ में छुरा घोंपने की साजिश रची. जद (यू) के अध्यक्ष ललन सिंह ने शाह पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी को उनसे (शाह से) किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है और अगले लोकसभा चुनावों में बीजेपी की हार सुनिश्चित कर 2024 में ‘‘बीजेपी मुक्त भारत'' के केंद्र में बिहार होगा.

शाह ने बिहार में भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ जद (यू)-राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा था. इस संबंध में सिंह ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि गृह मंत्री ने भ्रष्टाचार को फिर से परिभाषित किया है क्योंकि लोग बीजेपी में शामिल होने के बाद ‘‘बेदाग'' हो जाते हैं, जबकि विपक्ष के लोग भ्रष्ट होते हैं और उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा निशाना बनाया जाता है.

उन्होंने कहा कि कुमार जांच एजेंसियों से नहीं डरते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा इनका ‘‘दुरुपयोग'' चिंता का विषय है. शाह द्वारा कुमार को ‘‘सत्ता का लालची'' बताये जाने के आरोप पर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को उनसे किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है क्योंकि बिहार के लोग उन्हें 2005 से अपना प्रमाण पत्र दे रहे हैं, जब से वह राज्य में शासन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इसके बजाय गृह मंत्री को अपने भीतर झांकना चाहिए क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में बीजेपी के सभी प्रमुख सहयोगियों ने उससे नाता तोड़ लिया है.

Advertisement

जद (यू) अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इतने दिनों तक उनकी (शाह की) जनसभा का इतना प्रचार किया गया. उन्होंने क्या कहा? उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों का कोई उल्लेख नहीं किया. बीजेपी ने 2014 में वादा किया था कि सालाना दो करोड़ नौकरियां दी जायेंगी.'' उद्योगपति गौतम अडाणी की संपत्तियों में तेजी से वृद्धि के एक स्पष्ट संदर्भ में उन्होंने आरोप लगाया कि देश की अर्थव्यवस्था और रुपये का मूल्य नीचे जा रहा है और सरकार रोजगार प्रदान करने में असमर्थ है, वहीं किसी ने प्रतिदिन 1,600 करोड़ रुपये कमाए हैं.

Advertisement

सिंह ने कहा, ‘‘यह कैसा चमत्कार है? उनके (बीजेपी) करीबी देश को लूट रहे हैं. शाह को इस पर बोलना चाहिए था.'' शाह ने मुख्यमंत्री कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बीजेपी से नाता तोड़ लिया था. इस आरोप पर सिंह ने कहा कि यह बीजेपी थी जिसने जद (यू) को कमजोर करने की साजिश रची थी. जद (यू) ने कहा है कि बीजेपी ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान के साथ मिलकर 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में उसे नुकसान पहुंचाया और बाद में, इसे कमजोर करने के लिए उसके पूर्व अध्यक्ष आर. सी. पी. सिंह के साथ मिलकर काम किया.

Advertisement



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Breaking News: Wazirabad में सैकड़ों गाड़ियां जलीं, दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगी थी आग
Topics mentioned in this article