लोकसभा चुनाव 2024 : पहले चरण में कम वोटिंग से बढ़ी चिंता, BJP ने कार्यकर्ताओं को सौंपी ये जिम्मेदारी

इस बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह और राष्ट्रीय महामंत्री मौजूद रहे. सोमवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी अपनी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कम वोटिंग होने का जिक्र किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2014 और 2019 में हुए चुनावों में मतदान में बढ़ोतरी देखी गई थी.
नई दिल्ली:

Lok Sabha Elections 2024 : देशभर के कई राज्यों में 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान (Voting) हुए थे. हालांकि, पहले चरण में मतदाता की संख्या काफी कम रही और इसे लेकर सोमवार रात को बीजेपी में चर्चा की गई. कम मतदान को लेकर यह बैठक सोमवार देर रात तक चली. इसके बाद कार्यकर्ताओं और पन्ना प्रमुखों को संदेश दिया गया है. उन्हें कहा गया है कि मतदाताओं को घर से निकाल कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. 

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह और राष्ट्रीय महामंत्री मौजूद रहे. सोमवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी अपनी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कम वोटिंग होने का जिक्र किया था. 2014 में जब बीजेपी सत्ता में आई थी तो 66 फीसदी मतदान हुआ था. इससे पहले 2009 में केवल 58 फीसदी मतदान हुआ था. 

वहीं, 2019 में भी मतदान बढ़कर 67.40 फीसदी पहुंचा था. हालांकि, इस बार पहले चरण का मतदान केवल 63 फीसदी रहा और इस वजह से पार्टी के भीतर चिंता का माहौल है. 

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident का LIVE VIDEO आया सामने, देखें समंदर में मौत का मंजर!