भाजपा के CM सरप्राइज का छक्का, दिल्ली में फेल हुए सभी दावे, पढ़ें सियासी सस्पेंस की 6 कहानियां

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में भाजपा ने फिर से सभी को सरप्राइज दिया है. विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद भाजपा के कई पुराने नेताओं का नाम सीएम रेस में चल रहा था. लेकिन भाजपा ने पहली बार की विधायक रेखा गुप्ता को सीएम बनाने की घोषणा कर सियासी सस्पेंस पर तगड़ा सरप्राइज पैकेज दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रेखा गुप्ता को सीएम चुने जाने के बाद उन्हें बधाई देते भाजपा के वरिष्ठ नेता.

BJP CM Surprise: दिल्ली में भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान पर फिर से चौंका दिया है. भाजपा ने सीएम रेस में चल रहे सभी नामों को पीछे छोड़ते हुए एक नये चेहरे को दिल्ली की कमान दी है. दिल्ली में भाजपा की प्रचंड बहुमत के बाद कई लोगों का नाम सीएम की रेस में आया था. लेकिन बुधवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा ने पहली बार की विधायक रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करते ही लोगों को चौंका दिया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब भाजपा ने सीएम के चयन में लोगों को चौंकाया है. इससे पहले भी भाजपा ने कई राज्यों में ऐसे में नए चेहरे को मौका दिया था. आइए जानते हैं भाजपा ने सीएम सरप्राइज की सस्पेंस से भरी 6 कहानियां.

भाजपा के सीएम सरप्राइज का ताजा मामला दिल्ली का

सीएम के नाम के चयन में भाजपा द्वारा हैरान करने का सबसे ताजा मामला दिल्ली का है. जहां भाजपा ने प्रवेश वर्मा, विजेंदर गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय, मनोज तिवारी सहित कई नेताओं का नाम चल रहा था. लेकिन भाजपा ने सभी दावों को फेल करते हुए सरप्राइज सीएम के रूप में पहली बार की विधायक रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा की.  

दिल्ली से पहले भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी सीएम के नाम की घोषणा पर चौंकाया था. 

राजस्थान में वसुंधरा, किरोड़ी के बीच से भजनलाल शर्मा बने सीएम

राजस्थान में बड़ी जीत के बाद भाजपा से मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, किरोड़ी लाल मीणा सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम की चर्चा थी. लेकिन भाजपा पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने सबसे बड़ी दावेदार वसुंधरा राजे के हाथों से ही पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की थी. 

Advertisement

मध्य प्रदेश में मामा के बदले मोहन यादव को जिम्मेदारी

राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज करने के बाद सीएम के नाम पर चौंकाया था. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान लगातार सीएम बन रहे थे. लेकिन भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में बुलाते हुए मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया था. एमपी में भाजपा की जीत के बाद मोहन यादव के नाम की चर्चा दूर-दूर तक नहीं थी.  

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मोहन यादव को एमपी का नया मुख्यमंत्री घोषित किया गया है.

हरियाणा में भी दोनों बार भाजपा ने किया हैरान

हरियाणा में भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर के साथ-साथ नायब सिंह सैनी को सीएम बनाते समय भी सभी को चौंकाया था. भाजपा ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मनोहर लाल खट्टर को सीएम बनाया था. जब खट्टर के दूसरे टर्म में लोगों की उनसे नाराजगी बढ़ने लगी तो भाजपा ने बीच टर्म में नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया, जिसका फायदा पार्टी को जीत की हैट्रिक के रूप में हुआ. 

Advertisement

उत्तराखंड में धामी के नाम का ऐलान चौंकाने वाला था

उत्तराखंड में भी पहली बार जब भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा की, तब यह ऐलान चौंकाने वाला ही था, क्योंकि उस समय भाजपा के कई अन्य बड़े नेता सीएम की रेस में शामिल थे, लेकिन पार्टी ने धामी पर भरोसा जताते हुए उन्हें सीएम बनाया था.  

Advertisement

ओडिशा में मोहन चरण माझी के नाम का ऐलान

ओडिशा वो गढ़ था, जो भाजपा से लंबे समय से दूर था. लेकिन पिछली बार यहां हुआ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने नवीन पटनायक की पार्टी को हराते हुए ओडिशा में भगवा लहराया था. ओडिशा में भाजपा को मिली जीत के बाद वहां धर्मेंद्र प्रधान, सांबित पात्रा सहित कई अन्य नामों की सीएम रेस में चर्चा थी, लेकिन आखिरी बाजी मोहन चरण माझी ने जीता था. 

ओडिशा में मोहन चरण माझी के मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद गर्वनर से मिलते भाजपा नेता.

छत्तीसगढ़ में बघेल को हराने के बाद भाजपा ने दिया था सरप्राइज

विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद सीएम के रूप में सरप्राइज देने वाली भाजपा ने छत्तीसगढ़ में भी इसी परिपाटी को बरकरार रखा था. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा ने विष्णु देव साय को सीएम पद की कमान सौंपी थी. हालांकि जीत के बाद सीएम के नाम के चयन तक कई और दूसरे नाम चर्चा में थे.

यह भी पढे़ं - कितनी संपत्ति की मालिक हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, पति की आय भी जानिए

Featured Video Of The Day
Bihar Board 10th Result 2025: Samastipur की Sakshi Kumari बनी Bihar Matric में State Topper