MCD चुनाव प्रचार के लिए आज दिल्ली में बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की सभा

दिल्ली एमसीडी चुनाव अब बेहद नजदीक आ चुका है, ऐसे में बीजेपी के कई दिग्गज नेता आज दिल्ली की कई चुनाव सभाओं में शिरकत करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में आज बीजेपी नेताओं की चुनावी सभा
नई दिल्ली:

दिल्ली में नगर निगम को चुनाव बेहद नजदीक आ चुका है. ऐसे में तमाम पार्टियां चुनाव प्रचार में पुरजोर ताकत लगा रही हैं. आज दिल्ली निगम चुनाव में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर की सभा है. साथ ही यूपी के विवादास्पद विधायक नंद किशोर गुर्जर की 4 सभाएं हैं. वहीं हुबली की सांसद लॉकेट चटर्जी की 3 सभाएं होगी. धर्मेंद्र प्रधान की 4 बजे से 6.30 बजे जीके वन और चितरंजन पार्क में सभा को संबोधित करेंगे.

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की सभापुर गांव में 4 से 8 बजे रात तक 4 सभा होगी. हुबली सांसद लॉकेट चटर्जी की 4 बजे 6.30 तक सभा के लिए शकरपुर में मौजूद रहेगी. कैलाश विजयवर्गीय 12.30 से 4 बजे तक होलंबी कला गांव में सभा के लिए मौजूद रहेंगे. अनिल जैन की सभा 12 बजे से पश्चिम विहार में होगी. साथ ही मदन कौशिक बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड की सभा के लिए 12 बजे से रोहिणी में रहेंगे.

अन्य बीजेपी नेताओं की सभा का कार्यक्रम

हर्षवर्धन सांसद की सभा 4 बजे शालीमार गार्डेन 

प्रवेश वर्मा की सभा 11 बजे से केशोपुर 

बिहार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार की सभा 11 बजे से श्रीराम पुर वार्ड

जिबेश मिश्रा बिहार पूर्व मंत्री की सभा 11 बदे भलस्वा डेयरी

महेश शर्मा सांसद की सभा 11 बजे से पांडव नगर 

ये भी पढ़ें : 'भारत जोड़ो यात्रा' : BJP के गढ़ में राहुल गांधी को मिला बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का साथ

ये भी पढे़ं : "...नहीं तो एनआरसी के नाम पर आपको डिटेंशन कैंप में भेज दिया जाएगा" : ममता बनर्जी

Featured Video Of The Day
BMC Polls 2026 Update: वोट डालने पहुंचे Akshay Kumar, RSS Chief Mohan Bhagwat | BMC Elections 2026
Topics mentioned in this article