"नेहरू ने सुरक्षा परिषद की स्थायी सीट थाली में सजाकर चीन को दे दी" : भाजपा

सुरक्षा परिषद में विस्तार और वैश्विक संगठनों में सुधार की जोरदार पैरवी करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि दुनिया को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए जरूरी है कि वैश्विक व्यवस्था वर्तमान वास्तविकताओं के अनुसार हो. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा है. (फाइल)
नई दिल्ली :

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सीट चीन को थाली में सजाकर दे दी थी. रविवार को जब जी20 सम्मेलन का समापन हो रहा था तब अमेरिका, रूस, फ्रांस ने भारत की अध्यक्षता में इस बैठक के परिणाम की तारीफ की तथा उसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा परिषद के विस्तार की फिर जोरदार पैरवी की और सभी वैश्विक संगठनों में सुधार पर जोर दिया ताकि वे विश्व की ‘नयी हकीकतों' को परिलक्षित करें. 

भाजपा ने सोशल मीडिया ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘आज भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व को एक आकार दे रहा है तथा दुनिया सुरक्षा परिषद की स्थायी सीट के लिए भारत की ओर से की जा रही कोशिश का समर्थन कर रही है जबकि नेहरू ने थाली में सजाकर यह स्थायी सीट चीन को दे दी थी. हमारे इतिहास पर गांधी परिवार के गैर-देशभक्ति पूर्ण कृत्य का साया है.''

सुरक्षा परिषद में पांच स्थायी सदस्य-अमेरिका, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन और रूस हैं. 

सुरक्षा परिषद में विस्तार और वैश्विक संगठनों में सुधार की जोरदार पैरवी करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि दुनिया को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए जरूरी है कि वैश्विक व्यवस्था वर्तमान वास्तविकताओं के अनुसार हो. 

ये भी पढ़ें :

* तुर्की को गर्व होगा, अगर भारत जैसा देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बने : एर्दोगन
* संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की दावेदारी पर अमेरिका ने दोहराया समर्थन
* पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा उठाने और बेतुके आरोप लगाने के बजाय अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान दे : भारत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident में 21 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article