बीजेपी ने शुरू की मुसलमानों में पैठ बनाने की कोशिश, ईद से पहले बांट रही है यह किट

बीजेपी ने मुसलमानों में अपनी पैठ बढाने की कोशिश शुरू कर दी है. इसके तहत पार्टी ने सौगात-ए-मोदी नाम से एक अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत जरूरतमंद परिवारों को एक किट दी जा रही है. इसमें खाने-पीने के सामान के साथ-साथ कपड़े भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

बीजेपी ने मुसलमानों में पैठ बढ़ाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. बीजेपी देश भर में जरूरतमंद और गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद के मौके पर 'सौगात-ए-मोदी किट' नाम से एक किट बांटेगी. बीजेपी सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित कर रही है. इसकी शुरुआत नवी मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम से हुई. सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा कर रहा है. बीजेपी की इस कोशिश को समाज के विभिन्न वर्गों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का प्रयास माना जा रहा है.

कहां से शुरू हुआ सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम

बीजेपी सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम की शुरुआत मुंबई से हुई. नवी मुंबई में 200 जरुरतमंदों को बीजेपी सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम में किट वितरित किए गए. मंगलवार को एक ऐसा ही कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया गया. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम मौजूद रहे. यह कार्यक्रम गालिब अकादमी बस्ती हजरत निजामुद्दीन में आयोजित किया गया.

दिल्ली के गालिब अकादमी बस्ती हजरत निजामुद्दीन में आयोजित कार्यक्रम में एक महिला को किट देते बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम.

क्या क्या रखा गया है 'सौगात-ए-मोदी' किट में 

बीजेपी इस अभियान के तहत जो किट बांट रही है, उसमें खाद्य सामग्री के अलावा कपड़े, सेवईं, खजूर, मेवे और चीनी शामिल होगी. महिलाओं के लिए किट में सलवार-सूट का कपड़ा होगा, जबकि पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामे का कपड़ा होगा. सूत्रों के मुताबिक हर किट की अनुमानित लागत करीब 600 रुपये है. बीजेपी के इस अभियान को गरीब और जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: अयोध्या: राम लला के सूर्य तिलक की होगी स्थायी व्यवस्था, कब तक बन कर तैयार हो जाएगा राम मंदिर

Featured Video Of The Day
Delhi Yamuna Water Level: बारिश से Delhi में हुआ बुरा हाल, Ground Report से समझें ताजा हालात
Topics mentioned in this article