BJP ने 24 प्रदेशों के प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की, जानें- किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

BJP ने 24 प्रदेशों के प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की, जानें- किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

Advertisement
Read Time: 2 mins

BJP ने 24 प्रदेशों के प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की, जानें- किसे मिली कहां की जिम्मेदारी. बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े बने रहेंगे हिमाचल प्रदेश के प्रभारी श्रीकांत शर्मा बने रहेंगे. छत्तीसगढ़ के प्रभारी नितिन नवीन को बनाया गया. हरियाणा के प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया बनाए गए हैं झारखंड के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी बनाए गए.

देखें पूरी लिस्ट

इस लिस्ट में देखा जा सकता है कि कई प्रभारियों को नए राज्यों में भी मौका दिया गया है. इस लिस्ट में देखा जा सकता है कि अंडमान और निकोबार की जिम्मेदारी रघुनाथ कुलकर्णी को मिली है, अरुणाचल प्रदेश की जिम्मेदारी अशोक सिंघल को दी गई है. गोवा की जिम्मेदारी आशीष सूद हैं.  जम्मू एवं कश्मीर की जिम्मेदारी तरूण चुघ को दी गई है, साथ ही साथ आशीष सूद को सह-प्रभारी बनाया गया है.

दक्षिण राज्य, भाजपा के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. जनता के बीच जाने के लिए भाजपा ने कर्नाटक में राधा मोहन दास अग्रवाल को जिम्मेदारी दी है, केरल की जिम्मेदारी प्रकाश जावड़ेकर को मिली है.

भाजपा अपनी पहुंच हर जगह बनाना चाहती है. ऐसे में पूर्वोत्तर राज्यों का भी खास ध्यान रखा गया है. मणिपुर की जिम्मेदारी अजीत गोपछड़े को मिली है. मिजोरम की जिम्मेदारी देवेश कुमार के पास है वहीं नागालैंड के लिए अनिल एंटनी को चुना गया है.

Featured Video Of The Day
Mumbai: Chembur के एक घर में लगी आग, परिवार के 7 लोगों की मौत | Chembur Fire News