Jharkhand Elections: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल हुए
शनिवार को BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए गए. इस बैठक में बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी, समेत संगठन के कई नेता शामिल हुए. बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 52 उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार की गई. BJP इस लिस्ट में जमशेदपुर ईस्ट से रघुवर दास समेत कई बड़े नेताओं का नाम शामिल हैं. लिस्ट में 6 महिला उम्मीदवारों के नाम भी शामिल किए गए हैं.
यहां देखें बीजेपी की पहली लिस्ट