PFI के रडार पर BJP-RSS के नेता, संघ मुख्यालय पर हमले का था प्लान: महाराष्ट्र ATS

महाराष्ट्र एटीएस ने बताया है कि पीएफआई के रडार पर आरएसएस और बीजेपी के कई बड़े नेता थे. इतना ही नहीं, नागपुर स्थित संघ मुख्यालय भी पीएफआई के निशाने पर है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

महाराष्ट्र एटीएस सूत्रों के हवाले से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है कि पीएफआई के रडार पर आरएसएस और बीजेपी के कई बड़े नेता थे. इतना ही नहीं, नागपुर स्थित संघ मुख्यालय भी पीएफआई के निशाने पर है. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी कर पीएफआई से जुड़े 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था.

सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या आरएसएस का नागपुर मुख्यालय पीएफआई के निशाने पर है. सूत्रों ने कहा कि पीएफआई ने विशेष रूप से महाराष्ट्र में दशहरे पर आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं की गतिविधियों पर नजर रखने की योजना बनाई है. 

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने PFI पर NIA के छापे को लेकर NSA, गृह सचिव, डीजी एनआईए सहित अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की थी. NIA ने पीएफआई के 100 से अधिक शीर्ष नेताओं और पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

वहीं, बीते 18 सितंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. एजेंसी ने यह कार्रवाई तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में की थी. पीएफआई पर कानपुर हिंसा, आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और धर्म के आधार पर नफरत फैलाने के कई आरोप लगते रहते हैं. दिल्ली में सीएए आंदोलन से लेकर मुजफ्फरनगर, शामली और मध्य प्रदेश के खरगौन में हुई सांप्रदायिक हिंसा में पीएफआई से तार जुड़े होने का दावा किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
अमित शाह ने PFI पर NIA की छापेमारी को लेकर NSA के साथ की हाई लेवल बैठक
PFI हड़ताल : केरल में कई जगहों पर पथराव, हिंसा की घटनाएं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manoj Kumar Demise: मनोज कुमार के निधन पर PM Modi ने जताया दुख, बताया सिनेमा का प्रतीक