विधानसभा चुनाव के लिए BJP और AIADMK ने शुरू की बातचीत, क्यों समझौता चाहती है तमिलनाडु की पार्टी

तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और एआईएडीएमके ने औपचारिक बातचीत शुरू कर दी है. डीएमके के लगातार मजबूत होते चले जाने ने एआईएडीएमके ने बीजेपी से गठबंधन पर विचार करना शुरू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए AIADMK और बीजेपी ने गठबंधन के लिए औपचारिक बातचीत शुरू कर दी है. ईपीएस के नाम से मशहूर एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाकात की. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दोनों दलों की यह पहली औपचारिक बातचीत थी. इस मुलाकात से पहले दोनों दलों के नेताओं ने कई हफ्ते तक अनौपचारिक बातचीत की.गठबंधन की औपचारिक घोषणा से पहले दोनों दलों में दो-तीन राउंड की और बातचीत होने की संभावना है.पलानीस्वामी एआईएडीएमके के उन नेताओं में शामिल रहे हैं, जो बीजेपी के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं थे. लेकिन राजनीतिक मजबूरियों की वजह से उन्होंने अपना मन बदल दिया है. 

बीजेपी और एआईएडीएमके का समझौता

इससे पहले एआईएडीएमके ने बीजेपी से तब समझौता किया था, जब उसकी सबसे बड़ी नेता जे जयललिता का निधन हो गया था और पार्टी दो टुकड़ों में बंट गई थी. उस समय एआईएडीएमके सरकार के कई फैसलों पर बीजेपी का प्रभाव नजर आया था. 

साल 2019 के लोकसभा और 2021 के विधानसभा चुनाव में डीएमके को मिली भारी जीत के बाद पलानीस्वामी ने बीजेपी से दूरी बना ली. सितंबर 2023 में यह गठबंधन टूट गया था. 

Advertisement

पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में एमके स्टालिन की डीएमके और उनके साथी दलों ने शानदार प्रदर्शन किया. डीएमके ने उपचुनावों और नगर निकाय चुनावों में शानदार जीत दर्ज की.इससे डीएमके नेता एमके स्टालिन दक्षिण में बीजेपी विरोधी विपक्ष के चेहरे के रूप में स्थापित हो गए. इसने पलानीस्वामी को अपना मन बदलने के लिए मजबूर किया. 

Advertisement

क्या चाहती है एआईएडीएमके

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एआईएडीएमके चाहती है कि बीजेपी के साथ गठबंधन की निगरानी के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन हो. यह  कमेटी तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई से ऊपर होगी. दरअसल इससे एआईएडीएमके यह संदेश देना चाहती है कि वह सीधे बीजेपी हाई कमान से बात कर रहा है. दरअसल दोनों दलों का गठबंधन टूटने की वजह अन्नामलाई का एआईएडीएमके नेताओं पर जुबानी हमलों को माना जाता है. लगातार हमलों को 2023 में गठबंधन टूटने के प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है. बीते साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन से पहले एआईएडीएमके अन्नामलाई को हटाने की मांग कर रही थी. लेकिन बीजेपी ने इस मांग को अनसुना कर दिया था. इस वजह से यह गठबंधन नहीं हो पाया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: यूपी में 2017 के बाद से दंगे बंद हुए... सीएम योगी बोले- UP में मुस्लिम सबसे सुरक्षित

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan में मारा गया Mumbai Attack के Mastermind का करीबी? क्या Lashkar-JeM में चल रहा है Gangwar?
Topics mentioned in this article