राज्यसभा में फिर 100 के पार पहुंची BJP, तीन मनोनीत सांसदों ने थामा बीजेपी का दामन

इससे पहले कांग्रेस के ही सौ से अधिक राज्य सभा सांसद रहे हैं. 1988-90 में कांग्रेस के 108 सांसद थे जो बाद में धीरे-धीरे घटते गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राज्यसभा में भाजपा सांसदों की संख्या 100 के पार पहुंची.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हाल ही में तीन मनोनीत सांसदों के शामिल होने से राज्यसभा में भाजपा का कुल सदस्य संख्या 102 पहुंच गई है.
  • राष्ट्रपति मुर्मू ने उज्ज्वल निकम, हर्षवर्धन शृंगला और सदानंदन मास्टर को राज्यसभा के लिए नामित किया था.
  • इन तीनों ने भाजपा का दामन थाम लिया, जिसके बाद राज्यसभा में भाजपा सांसदों की संख्या 100 के पार पहुंची.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राज्यसभा में BJP फिर 100 के पार पहुंच चुकी है. हाल ही में मनोनीत हुए तीन राज्यसभा सांसदों के दम पर भाजपा का आंकड़ा 102 पहुंच गया है. मालूम हो कि बीते दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मशहूर वकील उज्ज्वल निकम, राजनायिक हर्षवर्धन शृंगला और केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सदानंदन मास्टर को राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में नामित किया था. इन तीन सांसदों के दम पर राज्यसभा में अब बीजेपी का आंकड़ा 102 पहुंच गया है. तीनों मनोनीत सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उज्ज्वल निकम पहले भी भाजपा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके थे. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब वो उच्च सदन में पार्टी की आवाज को बुलंद करेंगे. 

3 मनोनीत सांसदों ने भाजपा का दामन थामा 

उज्ज्वल निकम के अलावा राजनायिक हर्षवर्धन शृंगला और केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सदानंदन मास्टर भी भाजपा के राजनैतिक विचारों के करीब थे. सदानंदन मास्टर को केरल में आरएसएस को मजबूत करने के लिए जाना जाता है. जबकि राजनायिक हर्षवर्धन भारत के राजनायिक होने के साथ-साथ पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम के आयोजन में महती भूमिका निभाई थी. 

अब राज्यसभा में भाजपा सांसदों की संख्या 102

इन 3 मनोनीत सांसदों के बीजेपी में शामिल होने से उच्च सदन में पार्टी के सांसदों की कुल संख्या बढ़कर 102 हो गई है. इससे पहले बीजेपी ने अप्रैल 2022 में 100 का आंकड़ा पार किया था. लेकिन बाद में बीजेपी की संख्या घट गई थी. पिछले हफ्ते तक बीजेपी के 99 सांसद थे. अब बीजेपी के 102 सांसद जिनमें पांच मनोनीत सांसद शामिल हैं. 

इससे पहले कांग्रेस के ही सौ से अधिक राज्य सभा सांसद रहे हैं. 1988-90 में कांग्रेस के 108 सांसद थे जो बाद में धीरे-धीरे घटते गए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Double Murder Case: पटना में भाई-बहन की हत्या की पूरी कहानी, प्रेम-प्रसंग में प्रेमी बना हैवान