बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में BJD का विरोध प्रदर्शन, CM और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग

BJD कार्यकर्ता सुबह से ही ओडिशा विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उनसे जब शांति पूर्ण तरीक प्रदर्शन की बात कही तो वो उग्र हो गए. कुछ प्रदर्शनकारी बैरीकेड पर चढ़कर कूदने की कोशिश करने लगे. इसके बाद ही पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बालासोर मामले में भुवनेश्वर में प्रदर्शन

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओडिशा के बालासोर में बीएड की छात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर आत्मदाह किया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
  • छात्रा ने आरोप लगाया था कि उसका एचओडी यौन उत्पीड़न कर रहा था, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
  • इस घटना के बाद भुवनेश्वर में बीजेपी ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
भुवनेश्वर:

ओडिशा के बालासोर में छात्रा की मौत का मामला राजनीतिक मुद्दा बनता दिख रहा है. इस मामले में बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बुधवार को भवनेश्वर में विधानसभा के बाहर उग्र प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोकने की हर संभव कोशिश की, लेकिन जब प्रदर्शनकारी बैरीकेड पर चढ़ने लगे तो आखिरकार पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. 

क्या है मामला

दरअसल, ये पूरा मामला यौन उत्पीड़न से जुड़ा हुआ है. पीड़िता ने खुदको आग के हवाले करने से पहले आरोप लगाया था कि उसके साथ उसका एचओडी यौन उत्पीड़न कर रहा है. जब किसी ने उसकी बात नहीं सुनी तो उसने कुछ दिन पहले कॉलेज के बाहर प्रदर्शन के दौरान खुदको आग के हवाले कर दिया. इस घटना में वो बुरी तरह से झुलस गई. इसके बाद उसे इलाज के एम्स भुवनेश्वर में शिफ्ट किया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

आपको बता दें कि पीड़िता बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय में बीएड की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. शिक्षक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से आहत छात्रा ने बीते शनिवार को यह कदम उठाया और वह 95 प्रतिशत तक झुलस गई थी. छात्रा का शव मंगलवार को ओडिशा के बालासोर जिले में उसके पैतृक गांव लाया गया. उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग श्मशान घाट पहुंचे. बालासोर के सांसद प्रताप सारंगी, जिले के अधिकारी और अन्य लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए. छात्रा के शव का अंतिम संस्कार उसके परिवार और अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया.

Advertisement
Topics mentioned in this article