ओडिशा के बालासोर में बीएड की छात्रा ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर आत्मदाह किया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. छात्रा ने आरोप लगाया था कि उसका एचओडी यौन उत्पीड़न कर रहा था, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इस घटना के बाद भुवनेश्वर में बीजेपी ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें पुलिस ने आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.