दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सभी मेयरों के साथ वर्चुअल मीटिंग के बाद भारत सरकार के पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ''अगर सैंपल्स के टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद दिल्ली सरकार ने पोल्ट्री ट्रेड बंद करने का फैसला लिया होता तो बेहतर होता.''
यह भी पढ़ें : बर्ड फ्लू : दिल्ली के दो नगर निगमों ने चिकन की बिक्री पर लगाई रोक, रेस्टोरेंट और होटलों को चेताया
गिरिराज सिंह ने कहा, ''दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत तीनों मेयर से मेरी बात हुई है. गुरुवार शाम तक दिल्ली के सभी नगर निगम पोल्ट्री ट्रेड बंद करने के आदेश को वापस कर लेंगे. मेरी सभी राज्य सरकारों और प्रशासन से आग्रह है कि वह ऐसा कोई फैसला ना करें जिससे समाज में पैनिक हो. उन्हें हर संभव एहतियात बरतना चाहिए.
उन्होंने कहा, ''उम्मीद करता हूं कि गाजीपुर मंडी दोबारा खोलने के दिल्ली सरकार के फैसले का अच्छा मैसेज पूरे देश में जाएगा.''
यह भी पढ़ें : दिल्ली के लिए राहत की खबर, गाजीपुर मंडी के 100 सैंपल में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं
बता दें कि देश के कई राज्यों में सामने आ चुके बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामलों को लेकर अब दिल्ली (Bird Flu in Delhi) के लिए एक राहत की खबर है. गुरुवार को दिल्ली सरकार ने चिकेन की खरीद, बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आदेश दिया है. इससे पहले 9 जनवरी को दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए सबसे बड़ी पोल्ट्री मार्केट गाजीपुर को बंद करने का आदेश दिया था. लेकिन गाजीपुर मुर्गा मंडी से जालंधर भेजे गए 100 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जिसकी वजह से दिल्ली में अभी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस वजह से दिल्ली सरकार ने गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट को खोलने का आदेश दिया है.
दिल्ली के संजय झील में बर्ड फ्लू की पुष्टि से पहले गाजीपुर मंडी से रैंडम सैंपल जालंधर भेजे गए थे, हालांकि अब भी एनिमल हसबैंडरी विभाग की टीम अलर्ट पर है और अलग-अलग इलाकों से रैंडम सैंपल जुटा रही है.