बर्ड फ्लू : गिरिराज सिंह ने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, कहा- केंद्र की सलाह क्यों नहीं मानी

पशुपालन मंत्री ने लोगों से कहा- 70 डिग्री सेल्सियस पर चिकन अच्छे से पकाएं, खूब आनंद से खाएं, डरने की कोई बात नहीं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केंद्र सरकार के पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बर्ड फ्लू (Bird Flu) के बढ़ते संकट पर एनडीटीवी से कहा कि ''मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बर्ड फ्लू के मसले पर एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि अगर केंद्र सरकार की एडवाइजरी को दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने गंभीरता से लिया होता तो आज पैनिक की स्थिति नहीं होती. अगर कोई तकनीकी या वैज्ञानिक सबूत हो तभी गाजीपुर मंडी बंद करने जैसे फैसले लेना चाहिए. इस तरह के फैसले से गरीब किसान और मक्का उत्पादक किसान काफी प्रभावित हो रहे हैं.'' 

उन्होंने कहा कि ''अगर वैज्ञानिक सबूत हैं तो फैसला करें अगर वैज्ञानिक सबूत नहीं है तो इस फैसले के बारे में सोचें क्योंकि इसका असर दिल्ली और आसपास के 500 किलोमीटर के दायरे में पड़ रहा है. मक्का पैदा करने वाले किसानों पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. मक्का के किसान पहले से ही कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुए थे अब इस संकट की वजह से एक बार फिर मक्के की कीमत गिरती जा रही है.'' 

बर्ड फ्लू से घबराएं नहीं, दिल्‍ली में अब तक संजय लेक के सैंपल ही आए पॉजिटिव: मनीष सिसोदिया

Advertisement

गिरिराज सिंह ने कहा कि ''90 फ़ीसदी किसान 1000 से 5000 मुर्गियां पालते हैं. इनका सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है. मैं आम लोगों से कहूंगा कि डरने की जरूरत नहीं है. विश्व पशु संगठन के अनुसार भारत में कहीं भी पक्षी से मनुष्य में यह रोग नहीं फैला है. 70 डिग्री सेल्सियस पर चिकन अच्छे से पकाकर खाएं. जो खाते हैं खूब आनंद से खाएं, बढ़िया से पका कर खाएं. डरने की कोई बात नहीं है.'' उन्होंने कहा कि ''मैं दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी चिट्ठी लिख रहा हूं.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: 'दिल्‍ली 'आपदा' नहीं, विकास की धारा चाहती है', AAP पर बरसे PM Modi
Topics mentioned in this article