वोटर लिस्‍ट पर बिहार में बढ़ेगी सियासी रार, पदयात्रा पर निकलेंगे राहुल-तेजस्वी, 22 जिलों को मथेंगे

बिहार वोटर लिस्‍ट में नया सियासी विवाद गरमाया जा रहा है. कांग्रेस की पदयात्रा की तैयारी निकालने की तैयारी है. राहुल गांधी और तेजस्‍वी यादव भी शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Bihar Voter List
पटना:

चुनाव आयोग आज बिहार में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी करेगा. इस बीच इस मुद्दे पर कांग्रेस पदयात्रा की तैयारी कर रही है. राहुल गांधी भी इसमें शामिल होंगे. 10 अगस्त को सासाराम से यात्रा शुरू होने की संभावना है. यात्रा क़रीब 15 दिनों की हो सकती है. योजना कुल 22 ज़िलों में जाने की है. तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में जुड़ेंगे. बताया जा रहा है कि ये यात्रा हाइब्रिड मोड में होगी, थोड़ा पैदल और फिर गाड़ी से नेता यात्रा करेंगे.

माना जा रहा है कि महागठबंधन के दोनों नेता बिहार के मतदाताओं के बीच इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रहे हैं. जातीय जनगणना कराने की घोषणा से बिहार में विपक्ष के हाथों एक बड़ा मुद्दा छिन गया था.  

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor के 160 सीट जीतने के दावे में कितना दम? | Syed Suhail