वीर कुंवर जयंती के बहाने BJP ने कैसे नीतीश को मात दिया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जब जगदीशपुर के इस मंच पर पहुंचे तो तिरंगों से उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद 75 हज़ार तिरंगों को पांच मिनट तक फहराकर नया विश्व रिकार्ड बनाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

वीर कुंवर सिंह जयंती पर पटना पहुंचे अमित शाह.

पटना:

वीर कुंवर सिंह की जयंती के बहाने भारतीय जनता पार्टी ने ना सिर्फ़ एक ओर 75 हज़ार राष्ट्रीय ध्वज उनके जन्मस्थान जगदीशपुर में एक साथ फहराए, बल्कि इस कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इतिहासकारों पर आरोप लगाया कि वीर कुंवर सिंह को उनका उचित स्थान ना देकर उनके साथ अन्याय किया गया.. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब जगदीशपुर के इस मंच पर पहुंचे तो तिरंगों से उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद 75 हज़ार तिरंगों को पांच मिनट तक फहराकर नया विश्व रिकार्ड बनाया गया.

अमित शाह ने अपने भाषण में इतिहासकारों द्वारा वीर कुंवर सिंह की उपेक्षा को मुख्य मुद्दा बनाया. उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया गया. इतिहासकारों ने उनको स्थान नहीं दिया. वैसे, अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने उनकी विरासत को भाजपा से जोड़ने के लिए ये भी दावा किया कि पहली बार उनको विनायक सावरकर ने असल स्थान दिया था.

Advertisement

हालांकि, केंद्रीय गृहमंत्री ने अपने पूरे भाषण में वीर कुंवर से कहीं अधिक राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने में लगाया. वहीं जनता दल यूनाइटेड ने कोई समानांतर कार्यक्रम तो नहीं किया लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये मांग कर डाली कि वीर कुंवर सिंह जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाए.

Advertisement

फ़िलहाल भाजपा का प्रयास है कि बिहार की जितनी भी महान हस्तियां हों उनके विरासत पर क़ब्ज़ा जमाया जाये और फ़िलहाल नीतीश से उन्हें कोई चुनौती मिलती नहीं रही है.

Advertisement
Topics mentioned in this article