Stock Market Investors: नए निवेशकों के मामले में UP ने गुजरात को पीछे छोड़ दूसरा स्थान किया हासिल

Stock Market Investors In India 2023: बता दें कि 2023 में देश का मार्केट कैप या मार्केट कैपिटलाइजेशन 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया और अब अमेरिका, चीन और जापान के बाद यह दुनिया में चौथे स्थान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Equity Investors Boom In 2023 : महाराष्ट्र भारत में सबसे अधिक निवेशकों वाला राज्य है.(प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

इस साल भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया. इस तेजी से शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई और यह संख्या 8 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. इस दौरान निवेशकों को काफी फायदा हुआ है. इस बीच काफी संख्या में नए निवेशकों ने भी शेयर बाजार में दांव लगाया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में बिहार में रजिस्टर्ड इन्वेस्टर की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि (36.6%) हुई है. इसके बाद  यूपी (33.8%) और एमपी (28.9%) का स्थान है.

महाराष्ट्र भारत में सबसे अधिक निवेशकों वाला राज्य
आपको बता दें कि 16.9% की वृद्धि के साथ महाराष्ट्र भारत में सबसे अधिक निवेशकों वाला राज्य है, जिसमें 25 दिसंबर तक रजिस्टर्ड इन्वेस्टर की संख्या 1.48 करोड़ है. इस साल उत्तर प्रदेश ने गुजरात को पीछे छोड़ दिया और अब सबसे अधिक निवेशक वाले राज्यों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. 25 दिसंबर को, यूपी में 89.5 लाख  जबकि गुजरात में 76.5 लाख निवेशक थे.
पूर्वोत्तर राज्यों में भी नए निवेशकों की संख्या में तेज उछाल
आंकड़ों के अनुसार,  गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल भी नए निवेशकों  के मामले में सबसे अधिक संख्या वाले राज्यों में शामिल हैं . विशेष रूप से, पूर्वोत्तर राज्यों ने भी कम ही सही पर नए निवेशकों की संख्या में तेज उछाल दर्ज किया है. जिसमें  मिजोरम में 54.9% की वृद्धि देखी गई है, जबकि नागालैंड में 54% और त्रिपुरा में 41.3%  की वृद्धि देखी गई है.

25 दिसंबर को, भारत में कुल 8.49 करोड़ रजिस्टर्ड इन्वेस्टर थे, जो पिछले साल से 22.4% अधिक है. यह ग्रोथ देश के टॉप मेट्रो सिटी में ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्मों के एक्सेस बढ़ने के कारण हुई है.

लोगों में शेयर बाजार में निवेश के प्रति बढ़ी जागरूकता
इस  अवधि के दौरान यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइटों पर फाइनेंस और  बिजनेस से जुड़ी ढ़ेर सारी  जानकारी के उपलब्ध होने के कारण भी लोगों में शेयर बाजार में निवेश के प्रति जागरूकता बढ़ी है. 

 2023 में देश का मार्केट कैप  4 ट्रिलियन डॉलर के पार
बता दें कि 2023 में देश का मार्केट कैप या मार्केट कैपिटलाइजेशन 4 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया और अब अमेरिका, चीन और जापान के बाद यह दुनिया में चौथे स्थान पर है. बेंचमार्क इंडेक्स एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) ने  भी 11 सितंबर को 20,000 का माइलस्टोन और 8 दिसंबर को 21,000 का आंकड़ा पार किया.

Featured Video Of The Day
Bihar Election: Lalu Yadav ने बांटे Symbol, लेकिन Tejashwi ने वापस लिए, RJD गठबंधन में फूट या नई रणनीति?
Topics mentioned in this article