बिहार : ट्रक की चपेट में आकर 2 किशोरी समेत 3 की मौत

घटना की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. (file)
आरा:

बिहार में भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना अंतर्गत हरिगांव बाजार के समीप शनिवार रात्रि एक ट्रक की चपेट में आने से दो किशोरी समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि आरा-मोहनिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस हादसे में भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार ये तीनों अपने एक बीमार रिश्तेदार से मुलाकात कर जिला मुख्यालय आरा के एक निजी अस्पताल से अपने घर लौट रहे थे.

यादव ने बताया कि इसी दौरान बाजार में भीड़ के कारण संतुलन बिगड़ने से वे सड़क पर गिर गए, जिससे पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क किनारे की चार दुकानों में तोड़-फोड़ और आगजनी की.

घटना की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-  आईएनएस विक्रांत की और बढ़ी ताकत... मिले नए रडार, घातक मिसाइल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: एयरपोर्ट पर ही PM Modi ने की हाईलेवल बैठक, जयशंकर-डोभाल से क्या हुई बात?
Topics mentioned in this article