बिहार: आरक्षण को लेकर RJD कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे तेजस्वी यादव

राजधानी पटना में आरजेडी ऑफिस के सामने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हैं. तेजस्वी यादव और पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथ में आरक्षण से संबंधित पोस्टर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना में RJD कार्यकर्ताओं के संग धरने पर तेजस्वी यादव.
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को आरजेडी ऑफिस के सामने कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धरने दे रहे हैं. धरना प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजद कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके हाथ में आरक्षण से संबंधित एक पोस्टर है. अन्य कार्यकर्ताओं के हाथ में भी पोस्टर दिख रहा है. धरने की जानकारी खुद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार रात एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी थी.

पोस्ट करते हुए तेजस्वी ने शनिवार को लिखा, मिलते है कल सुबह आरक्षण चोरों और नौकरी चोरों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन में. हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ाई गई 65% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है, जिससे इन वर्गों के 50,000 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. 𝐓𝐑𝐄-𝟑 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से इन वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों को हजारो नौकरियों का नुकसान हुआ.

Advertisement

‘सौ प्रतिशत मूल निवास' नीति लागू करने का वादा

हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो बिहार में ‘‘सौ प्रतिशत मूल निवास (डोमिसाइल) नीति'' लागू की जाएगी. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा था, ‘‘निकटवर्ती झारखंड में सौ प्रतिशत मूल निवास नीति लागू करने के प्रयास तकनीकी कारणों से विफल हो गए. लेकिन मैंने कई न्यायविदों से इस मामले पर चर्चा की है और हमने इसका समाधान खोज लिया है.''

Advertisement

यादव ने आरोप लगाया कि 74 वर्षीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘‘थक गए हैं और उन्हें सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए.''

यह विश्वास व्यक्त करते हुए कि राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन राज्य में अगली सरकार बनाएगा, यादव ने कहा, ‘‘हम एक युवा आयोग का गठन करेंगे. पहली कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी जाएगी.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमारे आग्रह पर ही सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियां शुरू हुई हैं. यह प्रक्रिया तब शुरू हुई जब हम सत्ता में थे. अपनी सरकार बनने पर हम और अधिक भर्तियां करेंगे.''

Advertisement

यादव ने दावा किया कि पिछले कुछ चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी राजद के पास ‘‘सबसे अधिक युवा सांसद और विधायक हैं और इसलिए वह बिहार की युवा आबादी की आकांक्षाओं के लिए सबसे उपयुक्त है.''

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: पूर्व क्रिकेटर Madan Lal ने दी Team India को बधाई | NDTV India
Topics mentioned in this article