बिहार में कोरोना के केसों की संख्या में कमी तो हुई है लेकिन राज्य में अभी भी 10 हजार से अधिक केस आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में 13466 केस दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,15,066 पहुंच गई है.कोरोना के सबसे ज्यादा केस बिहार की राजधानी पटना में दर्ज किए गए हैं, वहां 24 घंटों में 2410 केस आए हैं. मुजफ्फरपुर में 630 और मुंगेर शहर में 603 के रिकॉर्ड किए गए हैं. गया में 517 और सारण ने 509 केस सामने आए हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को बिहार में कोरोना के 15,126 नए मामले सामने आए थे. राज्य में यह एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों की सर्वाधिक संख्या थी.
कर्नाटक में कड़ी शर्तों के साथ 10 मई से 2 हफ्तों का लॉकडाउन, येदियुरप्पा सरकार का ऐलान
केरल में लॉकडाउन के दौरान मंदिर रहेंगे बंद, 8 मई से लागू होंगी ये नई पाबंदियां
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नीतीश सरकार ने बिहार में 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. सीएम नीतीश के अनुसार, सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है.राज्य में कोरोना के कारण बिगड़ रहे हालात पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट करके कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान ज़रूरतमंदों की सहायता करने की बजाय नीतीश सरकार का ध्यान संसाधनों की संपूर्ण लूट पर केंद्रित है.
CoWIN पोर्टल में जुड़ा एक नया सिक्योरिटी फीचर