नियुक्ति की मांग को लेकर पटना पहुंचे चयनित शिक्षकों पर पुलिस बल का प्रयोग
पटना:
बिहार में नियोजित शिक्षकों के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षकों का एक समूह कमोबेश हर दूसरे दिन पटना पहुंचता है. चयनित शिक्षक या तो सचिवालय या शिक्षा मंत्री के घर के सामने प्रदर्शन करते हैं. आज चयनित शिक्षकों का एक समूह पटना पहुंचा था. वह अपनी मांगों को रखने के लिए शिक्षा मंत्री के घर की और जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बल का प्रयोग किया.
आप देख सकते हैं कि चयनित शिक्षकों के समूह में कुछ महिलाए भी हैं. वह हाथों में बैनर लिए हुए अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रह रही हैं. इस दौरान कुछ ने हाथों में तिरंगे भी ले रखे हैं.
चयनित शिक्षकों के समूह को रोकने के लिए आप भारी संख्या में पुलिस बल को देख सकते हैं.
इस तस्वीर में देख सकते हैं कि काफी संख्या में शिक्षक जुटे हुए हैं. वह सड़क से पुलिस बल को देख रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India