VIDEO: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, परीक्षा पैटर्न में बदलाव को लेकर कर रहे थे विरोध-प्रदर्शन

एक तरफ बीपीएससी ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया वहीं दूसरी तरफ बीपीएससी कार्यालय के बाहर करीब हजारों अभ्यर्थी परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने के कारण प्रदर्शन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

पटना में आज पुलिस को उस समय बिहार लोकसेवा आयोग के अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज करना पड़ा जब वो आयोग के दफ़्तर में जाने पर अड़े थे. दरअसल, ये सभी लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नए मॉडल का विरोध कर रहे हैं. बीपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का आंदोलन हुआ और परीक्षा पैटर्न में बदलाव का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने एक ही दिन और एक ही पाली में एग्जाम कराने की मांग की है. बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के विरोध के बावजूद बिहार लोकसेवा आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रारंभिक परीक्षा दो दिन ली जाएगी.

एक तरफ बीपीएससी ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया वहीं दूसरी तरफ बीपीएससी कार्यालय के बाहर करीब हजारों अभ्यर्थी परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने के कारण प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांगें हैं कि फॉर्म भरने के दौरान जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था, उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाए.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले सूचना जारी हुई थी कि 804 पदों के लिए 67वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 20 और 22 सितंबर को होगी. रिजल्ट परसेंटाइल सिस्टम के आधार पर आएगा. परीक्षा के एक सप्ताह पहले यानी 13 सितंबर तक अभ्यर्थियों के एडमिड कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. पहली बीपीएससी ने परसेंटाइल सिस्टम लागू किया है. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
South Korea के राष्ट्रपति को किस तरह किया गया गिरफ़्तार? | Yoon Suk Yeol | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article