बिहार सरकार (Bihar Government) की वेबसाइट पर अपलोड किए गए संपत्ति के ताजा विवरण के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 1.64 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं. बिहार सरकार की वेबसाइट पर 31 दिसंबर को अपलोड किए गए मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों की संपत्ति के विवरण के अनुसार, नीतीश के पास 22,552 रुपये नकद हैं और विभिन्न बैंकों में लगभग 49,202 रुपये जमा हैं. नीतीश कुमार सरकार द्वारा सभी कैबिनेट मंत्रियों के लिए प्रत्येक कैलेंडर वर्ष के आखिरी दिन अपनी संपत्ति और देनदारियों का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया गया है. ताजा खुलासे के मुताबिक कई मंत्री मुख्यमंत्री से भी ज्यादा अमीर हैं.
कैबिनेट सचिवालय विभाग की वेबसाइट पर मुख्यमंत्री द्वारा किए गए खुलासे के अनुसार, नीतीश के पास 16.84 लाख रुपये की चल संपत्ति है जबकि उनके पास 1.48 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
मुख्यमंत्री के पास नई दिल्ली के द्वारका में एक सहकारी आवास सोसायटी में केवल एक आवासीय फ्लैट है.
तेजस्वी के पास 50 हजार रुपये की नकदीखुलासे के मुताबिक बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पास 50,000 रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी राजश्री के पास एक लाख रुपये नकद हैं. उपमुख्यमंत्री के बड़े भाई तेजप्रताप यादव के पास 98,562 रुपये नकद हैं. तेजप्रताप के पास करीब 3.58 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति भी है.
इसके अलावा जिन अन्य मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा की है, उनमें सुमित कुमार सिंह (विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग), सुनील कुमार (मद्य निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग), अनीता देवी (पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग), जितेन्द्र कुमार राय (कला, संस्कृति एवं युवा विभाग), रत्नेश सादा (एससी/एसटी कल्याण विभाग), जयंत राज (लघु जल संसाधन विभाग), जमा खान (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग), मुरारी प्रसाद गौतम (पंचायती राज), शमीम अहमद ( विधि विभाग), शाहनवाज (आपदा प्रबंधन), संजय कुमार झा (जल संसाधन विभाग), शीला कुमारी (परिवहन विभाग), कुमार सर्वजीत (कृषि), मदन सहनी (समाज कल्याण) आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :
* बिहार : जेडीयू अध्यक्ष बनने के बाद पटना पहुंचे नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत
* बिहार में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी! नवनियुक्त एक लाख से अधिक शिक्षकों का फिर से होगा सत्यापन
* नीतीश ने क्यों संभाली JDU की कमान, ललन से बड़ी पहचान या INDIA गठबंधन से डीलिंग आसान?