बिहार: नीतीश कुमार का अपराधों को रोकने के लिए पुलिस को रात्रि गश्त तेज करने का निर्देश

नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.  आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को मामलों की जांच को सर्वाेच्च प्राथमिकता देनी चाहिए. (फाइल)
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कानून सख्ती से लागू किये जाने पर जोर देते हुए रविवार को बिहार पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और राज्य के सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त तेज करने का निर्देश दिया. बिहार पुलिस सप्ताह के समापन से एक दिन पहले आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए, नीतीश ने कहा, 'बिहार में अपराध दर में काफी कमी आई है और राष्ट्रीय आंकड़ों (एनसीआरबी, 2021 की रिपोर्ट) के अनुसार देश भर के राज्यों में होने वाले अपराधों के मामले में राज्य 25 वें स्थान पर है, लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए. राज्य में कानून को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए.''

उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए."

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध की रोकथाम के उपाय के रूप में रात्रि गश्त तेज की जानी चाहिए.

कम्युनिटी पुलिसिंग पर बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी द्वारा जोर दिये जाने की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “समुदाय उन्मुख पुलिसिंग महत्वपूर्ण है … यह लोगों और पुलिस के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को बढ़ावा देती है. इसलिए पुलिस को भी मामलों की जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें :

* गृह मंत्री अमित शाह का नीतीश कुमार पर बयान भाजपा की बेचैनी का प्रमाण : विजय कुमार चौधरी
* "...बीजेपी 100 से कम सीटों पर सिमट जाएगी", नीतीश कुमार ने एक बार फिर विपक्षी दलों की एकता पर दिया जोर
* "बहुत हुआ 'आया राम, गया राम'..." : अमित शाह ने कहा- नीतीश कुमार के लिए दरवाजे हमेशा के लिए बंद

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Airspace में फंसने से 25 मिनट पहले निकली Delhi Bound IndiGo Flight, अगर देर होती तो क्या होता?
Topics mentioned in this article