बिहार के जहानाबाद के बाल सुधार गृह से मंगलवार देर रात 9 बाल कैदियों के भागने की खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. फरार हुए बाल बंदियों की तलाश शुरू कर दी गई है. मामला नगर थाना क्षेत्र स्थित पर्यवेक्षक गृह का है. फरार बाल कैदियों में 5 वैशाली जिला के रहने वाले हैं. 2 अरवल और 2 जहानाबाद के बाल कैदी शामिल हैं. फरार सभी बाल कैदी विभिन्न आपराधिक मामलों में सुधार के लिए रखे गए थे.
घटना की सूचना पाकर मौके पर एसडीओ और एसडीपीओ पहुंच गए. एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार देर रात आंधी तूफान आया था. इसी का फायदा उठाते हुए 9 बाल कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए. फरार बाल कैदियों की गिरफ्तारी को लेकर उनके घरों और अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही फरार सभी कैदी पकड़े जाएंगे.
पर्यवेक्षण गृह से बाल कैदियों का फरार होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई बार बाल कैदी फरार हो चुके है. बावजूद इसके कोई विशेष एहतियात नहीं बरता जाता है.
ये भी पढ़ें:-
दिल्ली: छात्रों के दो समूहों के बीच हाथापाई, 6 लड़कों को पकड़ा गया
दिल्ली : नाबालिग का अपहरण कर बाल काटे, वेश्यावृत्ति करवाई, पांच गिरफ्त में