धर्मशीला, भीम सिंह, संजय झा...बिहार में NDA के इन 3 प्रत्याशियों ने किया राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन

एनडीए के तीनों प्रत्याशियों ने पहली बार राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन (Bihar Rajya Sabha Nomination) दाखिल किया है. बीजेपी की धर्मशीला गुप्ता आज तक किसी भी सदन की सदस्य नहीं रही हैं, जबकि भीम सिंह और संजय झा विधान परिषद् के सदस्य और नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार से NDA के प्रत्याशियों का राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन.
पटना:

बिहार की छह राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी है.एनडीए के तीन उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव (Bihar Rajya Sabha Election Nomination) के लिए आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालों में दो बीजेपी नेता और एक जेडीयू नेता शामिल हैं. बीजेपी प्रत्याशी धर्मशीला गुप्ता, भीम सिंह , जनता दल यूनाइटेड के संजय झा के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अखिलेश सिंह ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया. एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन भरा सोनिया गांधी ने

 राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन

 एनडीए के तीनों प्रत्याशियों ने पहली बार राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी की धर्मशीला गुप्ता आज तक किसी भी सदन की सदस्य नहीं रही हैं, जबकि भीम सिंह और संजय झा विधान परिषद् के सदस्य और नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे हैं.वहीं कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा चुनाव के लिए डॉक्टर अखिलेश सिंह के नामांकन में महागठबंधन के सीनियर नेता मौजूद रहे. बता दें कि डॉक्टर अखिलेश सिंह दूसरी बार राज्यसभा जा रहे हैं 

नीतीश कुमार के करीबी हैं संजय झा 

जेडीयू के कोटे से नीतीश कुमार के बेहद करीबी संजय झा राज्यसभा जा रहे हैं. संजय झा बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. MLC होने के साथ ही वह जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं. संजय झा की नीतीश कुमार से करीबी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह सीएम के सभी कार्यक्रमों में अक्सर उनके साथ ही नजर आते हैं. बीजेपी से जेडीयू का गठजोड़ कराने में भी संजय झा की अहम भूमिका मानी जाती है. संजय झा पहले बीजेपी में थे, अब वह जेडीयू नेता हैं.

पहली बार धर्मशीला गुप्ता को मिला मौका

बीजेपी की धर्मशीला गुप्ता ओबीसी समुदाय से आती हैं. इस बार सुशील मोदी की जगह पार्टी ने राज्यसभा में उनको मौका दिया है. मूल रूप से दरभंगा की रहने वाली धर्मशीला गुप्ता वार्ड काउंसलर रह चुकी हैं. उन्होंने एक बार मेयर चुनाव भी लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं हुई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने धर्मशीला गुप्ता को प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की जिम्मेदारी सौंपी थी.

Advertisement

बीजेपी के भीम सिंह जाएंगे राज्यसभा

बता दें कि बिहार से राज्यसभा की छह सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं, इसके नामंकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. विधायकों की संख्या को देखते हुए तीन सीटें एनडीए तो वहीं तीन सीटें महागठबंधन के पाले में जाएंगी. राज्यसभा के लिए नामांकन करने वाले भीम सिंह अतिपिछड़ा समुदाय से आते हैं. वह लोकदल में छात्र अध्यक्ष रहने के साथ ही समता पार्टी में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह आरजेडी और जेडीयू दोनों ही दलों में रहे, दो बार वह एमएलसी भी रह चुके हैं. साल 2015 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे, फिलहाल वह प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron