Bihar Madhubani PM Modi Message: बिहार के मधुबनी से पीएम मोदी ने पहलगाम हमले पर देश और दुनिया को संदेश दिया.
‘यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, बल्कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है. इस हमले में लोगों ने अपने बेटों, भाइयों और पतियों को खो दिया. मारे गए लोग भारत के विभिन्न हिस्सों से थे, चाहे बंगाल हो, कर्नाटक हो, महाराष्ट्र हो, गुजरात हो, ओडिशा हो या बिहार का लाल हो. करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख और गुस्सा समान है. मित्रों, आज मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया को बता देना चाहता हूं कि भारत एक-एक आतंकवादी और उनके आकाओं की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा.
Photo Credit: PTI
हम धरती के आखिरी छोर तक उनका पीछा करेंगे. आतंकवाद कभी भारत का मनोबल नहीं तोड़ पाएगा. मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं, जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.. सजा मिलकर रहेगी. मानवता में विश्वास रखने वाले सभी लोग हमारे साथ हैं, मैं हमारे साथ इस मौके पर खड़े सभी लोगों और विभिन्न देशों के नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं. अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. न्याय के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. 140 करोड़ देशवासियों का दृढ़संकल्प आतंकवाद की कमर तोड़कर रहेगा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद बिहार के मधुबनी में ये पहला सार्वजनिक बयान दिया और इसमें न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया के लिए साफ संदेश था. पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि भारत पहलगाम हमले को माफ नहीं करने वाला और गुनहगारों को सजा मिलकर रहेगी. आइए, समझते हैं पीएम मोदी के इस भाषण के मायने...
कश्मीर पर नहीं, भारत पर हमला
पीएम मोदी ने अपने भाषण की पहली लाइन में ही क्लियर कर दिया कि पहलगाम के हमले को दुनिया ये न समझे कि ये कश्मीर का मसला है. उन्होंने साफ किया ये भारत की आत्मा पर हमला है. इसे भारत-पाकिस्तान के कश्मीर विवाद से जोड़कर नहीं देखा जा सकता. ये आतंकवाद का मामला है. इसमें मरने वाले भारत के हर कोने के लोग हैं.
आतंकवादियों को संदेश दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले के आतंकवादियों और उनके आकाओं को साफ शब्दों में बताया कि अब वो अपनी मौत का इंतजार करें. भारत उन्हें दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढकर मार देगा. और मौत भी ऐसी होगी कि वो कल्पना नहीं कर पाएंगे. पीएम ने ये भी साफ कर दिया कि अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.
पाकिस्तान को मैसेज दिया
पीएम मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया, लेकिन साफ कर दिया कि भारत इस हमले की जांच करेगा, पता करेगा और अगर उसे पता चला कि इसमें पाकिस्तान की सेना, खुफिया एजेंसी आईएसआई या किसी अन्य का हाथ है तो उसे भी इस बार बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने ये भी जता दिया कि मानवता में यकीन रखने वाले सभी देश भारत के साथ हैं और जो आतंकवादियों के साथ भारत उनपर कार्रवाई के लिए तैयार है.
दुनिया को पीएम का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को साफ तौर पर अंग्रेजी में संबोधित करते हुए मधुबनी से कहा कि भारत के 140 करोड़ देशवासियों का दृढ़संकल्प आतंकवाद की कमर तोड़कर रहेगा. भारत आतंकवादियों की तलाश दुनिया के अंतिम छोर तक करेगा. पीएम मोदी ने सहयोगी देशों के प्रति आभार भी व्यक्त किया और दुश्मन देशों को चेतावनी भी दे दी कि भारत अब किसी के रोके रुकने वाला नहीं.
देशवासियों को पीएम मोदी का मैसेज
पीएम मोदी ने मधुबनी से देशवासियों के गुस्से को आवाज दी है. शब्द तो प्रधानमंत्री के थे, लेकिन भावना देश की थी. पीएम मोदी ने जनभावना को अपनी आवाज देकर देशवासियों को संदेश दिया कि वो देश के गुस्से को समझ रहे हैं और देशवासियों के बहे खून की एक-एक बूंद का हिसाब होगा. चाहे आतंकवादी और उनके आका कहीं भी छुपकर बैठे हों.
ये भी पढ़ें
48 घंटे में भारत छोड़ें पाकिस्तानी... पहलगाम हमले के जवाब में कार्रवाई, जानिए क्या-क्या आदेश में
EXPLAINER: क्या है सिंधु जल संधि, भारत के समझौता स्थगित करने से पाकिस्तान क्यों तड़पेगा