लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एग्जिट पोल का परिणाम आ चुका है. अलग-अलग न्यूज चैनल्स और एजेंसियों ने अलग-अलग पार्टी व गठबंधन को अपने हिसाब से अलग-अलग सीटें दी हैं. इस चुनाव में बिहार की 40 सीटों पर भी सबकी नजर रहेगी. बिहार में ऐसी कई लोकसभा सीटें है जिसपर मुकाबला काटें का है. आज हम आपको बिहार की तमाम सीटों के एग्जिट पोल के बारे में बताने जा रहे हैं. बिहार में इस बार सीधा मुकाबल इंडिया और NDA गठबंधन के बीच है. अगर बात 2019 के लोकसभा चुनाव की करें तो पिछली बार NDA गठबंधन महागठबंधन पर भारी पड़ा था.
बिहार की 10 प्रमुख सीटों पर इंडिया और एनडीए के उम्मीदवार
इस बार के चुनाव में अगर बिहार की बात करें तो NDA गठबंधन के तहत बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि जेडीयू ने 16 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी को गठबंधन के तहत 5 सीटें मिली हैं. इसी तरह जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने 1 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है.