बिहार के पटना के दानापुर में सोमवार देर शाम अपराधियों ने जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने दानापुर में इस घटना को अंजाम दिया. मृतक की पहचान जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता दीपक कुमार मेहता के रूप में हुई है. अपराधियों ने मेहता को पांच गोलियां मारी, जिसमें एक गोली सीने में और दूसरी सिर पर लगी.
उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
मेहता वर्तमान में नगर परिषद दानापुर के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. मेहता जदयू उपाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के करीबी थे. हत्या के बाद कुशवाहा तुरंत पीड़ित के घर पहुंचे. उन्होंने पटना में मीडियाकर्मियों से कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सरकार इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. दीपक मेहता ने दानापुर से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के टिकट पर 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसका बाद में जदयू में विलय हो गया था.
ये भी पढ़ें-
* 'चौबे से छब्बे बनने गए थे और दुबे ...' : मुकेश सहनी के मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी पर बोले JDU सांसद
* "जब विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव से मुस्कुराकर मिलाया हाथ, देखें Video
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड