जदयू नेता को अपराधियों ने मारी गोली, पटना रेफर
बिहार में बेखौफ अपराधियों ने शहर के महिसौडी चौक पर सोमवार की देर शाम जदयू के नेता पवन साह को गोली मार दी. जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर होते देख इलाज कर रहे चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि बस स्टैंड विवाद को लेकर गोली मारी गई है. हालांकि मामले की जानकारी के बाद जमुई एसपी शौर्य सुमन घटना स्थल पर पहुंची और घायल का हाल जाना, साथ ही उनके परिजनों से भी बात की और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार के शिक्षा विभाग के अधिकारी का किडनैप, रातभर कार में घुमाया...नाले में फंसी गाड़ी तो...
ये भी पढ़ें- विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला चुनाव के बाद किया जाएगा: ममता बनर्जी