बिहार : बेगूसराय में साइकिल चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटा, थूक चटाया

घटना को लेकर अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. हालांकि सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बेगूसराय:

बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ का इंसाफ देखने को मिला, जब साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी. जानकारी के अनुसार भीड़ द्वारा युवक को थूक चाटने पर भी मजबूर किया गया. कथित तौर पर भीड़ द्वारा युवक को अर्धनग्न कर गुप्तांग में एसीड डालने का भी प्रयास किया गया. घटना बेगूसराय के  गाछी टोला मोहल्ला का बताया जा रहा है. पूरे घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना को लेकर अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. हालांकि सोशल मीडिया में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. युवक के द्वारा दो दिनों में साइकिल खोज कर देने की बात कही गई जिसके बाद भीड़ द्वारा उसे छोड़ दिया गया.गौरतलब है कि हाल ही में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर में लोहा चोरी के आरोप में 2 युवकों को भीड़ ने बिजली के एक खंभे से बांधकर जमकर पीटा था. पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया था् जिसमें लोग युवकों को लस्सी लेकर एक खंभे से बांध रहे थे और ईंट लेकर उसकी पिटाई कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Khan Sir Raksha Bandhan Special: हजारों बहनों का 1 भाई, खान सर का सबसे बड़ा रक्षाबंधन! | Patna
Topics mentioned in this article