ट्रेन के डिब्बे में झगड़ पड़े टीटीई और जीआरपी जवान
कटिहार रेल मंडल के जोगबनी से कटिहार आ रही चितपुर एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई से ही उलझते नजर आए जीआरपी के जवान. ट्रेन में काला कोट और खाकी की इस भिड़ंत को लेकर कहा जा रहा है कि एसी कोच में बगैर रिजर्वेशन के ही जोगबनी में तैनात जीआरपी पुलिस के जवान मुन्ना कुमार सफर कर रहे थे. इस दौरान टीटीई विपिन कुमार द्वारा टिकट मांगे जाने पर जीआरपी के जवान उलझ गए. बाद में मामले ने तूल पकड़ लिया.किसी तरह कटिहार रेल स्टेशन पर ही रेलवे के बड़े अधिकारी और जीआरपी के बड़े अधिकारी की पहल के बाद मामला शांत हुआ. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये Video भी देखें : मध्य प्रदेश में मामा को भांजी का शव कंधे पर ले जाना पड़ा, अस्पताल में नहीं मिला वाहन
Featured Video Of The Day
Bengal Protest Breaking News: Bangladesh में Dipu Das की हत्या पर भारत में तेज हुआ विरोध प्रदर्शन














