बिहार में बेखौफ बदमाश... बेगूसराय में दिनदहाड़े हत्‍या, दो युवकों को मारी गोली

बिहार में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं. बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने आज दिनदहाड़े दो युवक को गोलियों से भून दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेगूसराय में दिनदहाड़े चली गोलियां, एक की मौत, 2 घायल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के बेगूसराय में दिनदहाड़े छह बदमाशों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें एक युवक की मौत हो गई.
  • मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय छोटू महतो के पुत्र थे, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.
  • घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा रेलवे गुमटी के पास हुई, जहां दोनों युवक छोटी वाहनों से बैरियर वसूलने का काम करते थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेगूसराय:

बिहार में हत्‍याओं का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने आज दिनदहाड़े दो युवक को गोलियों से भून दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बाघा रेलवे गुमटी के समीप की है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी स्वर्गीय छोटू महतो के बेटे अमित कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायल युवक नंदकिशोर सिन्हा का पुत्र प्रिंस कुमार है‌.

बताया जा रहा है, रेलवे गुमटी के समीप छोटी वाहनों से यह लोग बैरियर वसूलते हैं. आज भी यह लोग अपने बैरियर पर थे. तभी दो बाइक पर सवार छह युवक मुंह ढंककर आए और ताबड़तोड़ गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसमें दोनों युवक गोली लगने से वहीं जमीन पर गिर गए. 

सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. जहां की डॉक्टर ने अमित को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रिंस का इलाज चल रहा है. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी के बाद घटना स्थल से लेकर अस्पताल तक हड़कंप मचा हुआ है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आंतकी हमले के पीछे Pakistan है, बड़े सबूत आए
Topics mentioned in this article