बिहार में चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े आरोपियों का एनकाउंटर, STF को बड़ी कामयाबी

बिहार का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा जेल में बंद था, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. इसी दौरान, अपराधियों ने चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना के पारस अस्पताल में इलाजरत गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
  • बिहिया इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधी घायल और तीन गिरफ्तार किए गए हैं.
  • मुठभेड़ स्थल से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, तीन मैग्जीन और चार कारतूस बरामद हुए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

बिहार के पटना में पारस अस्पताल के अंदर चंदन मिश्रा की हत्या करने वाले चारों आरोपी तो पुलिस के हत्‍थे चढ़ गए हैं और अब उनके सहयोगियों पर नकेल कसी जा रही है. मंगलवार को भोजपुर में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहिया इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और अपराधियों में मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगने और तीन की गिरफ्तारी हुई है. एक अपराधी के हाथ और दूसरे के पैर में गोली लगी है. 

अपराधियों के पास से 2 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 3 मैग्जीन और 4 कारतूस मिले हैं. बिहिया-कटेया रास्‍ते पर नदी के करीब मंगलवार की सुबह लगभग पौने छह बजे मुठभेड़ हुई है. घायल अपराधियों में बलवंत कुमार (22 साल) और रविरंजन सिंह (20 साल) शामिल हैं. इधर, सोमवार को कोर्ट ने आरोपी तौसीफ के एक दिन की पुलिस रिमांड को मंजूरी दे दी है, वहीं अन्य तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं.

17 जुलाई को शास्त्री नगर थाना अंतर्गत पारस हॉस्पिटल में इलाजरत चंदन कुमार मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के जांच क्रम में सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान करते हुए तकनीकी विश्लेषण एवं सूचना संकलन के आधार पर कोलकाता पुलिस एवं कोलकाता एसटीएफ के सहयोग से चार अभियुक्तों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से पटना लाया गया. पटना लाने के बाद सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके पश्चात न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. हत्याकांड में संलिप्त एक अभियुक्त तौसीफ से पूछताछ करने हेतु पुलिस रिमांड के लिए न्यायालय में आवेदन समर्पित किया गया, जिस पर न्यायालय द्वारा पटना पुलिस की रिमांड की मांग स्वीकृत करते हुए पुलिस रिमांड दी गई है. गिरफ्तार अन्य तीन अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि हत्या की साजिश निशु खान के आवास पर रची गई थी और वारदात को अंजाम मुख्य रूप से तौसीफ ने दिया. पुलिस अब अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है और इस मामले से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है. बिहार का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा जेल में बंद था, लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. इसी दौरान, अपराधियों ने चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pappu Yadav On Jagdeep Dhankar Resignation: धनखड़ के इस्तीफे पर पप्पू यादव का सबसे बड़ा खुलासा