बादलों ने फिर साजिश की.. सोशल मीडिया पर छलका उपेंद्र कुशवाहा का दर्द, मन में क्या है?

Bihar Election 2025: बिहार एनडीए में सीट बंटवारा तो हो गया है लेकिन इस कुनबे में लगता है सब ठीक नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं, जीतन राम मांझी ने भी कम सीटें मिलने पर नाराजगी जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उपेंद्र कुशवाहा,जीतन राम मांझी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में सीट बंटवारे के बाद भी सबकुछ ठीक नहीं है
  • उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर इशारों ही इशारों में फिर से नाराजगी जताई है
  • दूसरी तरफ, जीतन राम मांझी ने भी कम सीट मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसका असर एनडीए पर पड़ेगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने सीट बंटवारे का ऐलान करके महागठबंधन पर बढ़त तो बना ली है, लेकिन उनके गठबंधन के अंदर तूफान भी उठा हुआ है. दरअसल, आरएलएम के चीफ उपेंद्र कुशवाहा और हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी लगातार बयान देकर एनडीए की मुसीबत बढ़ा रहे हैं. कुशवाहा ने कल भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर समर्थकों से माफी मांगी थी. आज भी उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिससे साफ पता चल रहा है कि वे सीट बंटवारे से खुश नहीं दिख रहे हैं.

बादलों ने फिर साजिश की..

कुशवाहा ने आज एक्स पर पोस्ट लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनके पोस्ट पर आरोप किसके खिलाफ है ये तो पता नहीं चल पर है लेकिन पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि कोई उनके निशाने पर हैं. कुशवाहा ने पोस्ट में लिखा है,"आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की. अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की." कल भी कुशवाहा ने एनडीए में गठबंधन के जरिए मिले 6 सीटों के लिए अपने समर्थकों से माफी मांगी है. पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि कई ऐसी सीटें जहां कुशवाहा का दावा था वो उन्हें नहीं मिल पाई है. ऐसे में पार्टी के भीतर काफी आक्रोश है. 

मांझी ने भी मुंह फुलाया 

दूसरी तरफ, हम के मुखिया मांझी ने भी सीट बंटवारे पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का आकलन कम किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे एनडीए पर असर पड़ेगा. गौरतलब है कि मांझी की पार्टी को भी 6 सीटें दी गई हैं. हालांकि, मांझी ने चार सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान भी कर दिया है. लेकिन अगर वो ऐसे ही नाराज रहते हैं तो इसका असर एनडीए पर पड़ सकता है. 

क्या बीजेपी दोनों को मनाएगी?

चूंकि सीट बंटवारे की घोषणा हो चुकी है, ऐसे में अब सीटों की बढ़ोतरी का तो फैसला नहीं हो सकता है. हां, ये जरूर है कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों को एक बार फिर से मनाने की कोशिश जरूर करेगी. पार्टी ऐन चुनाव से पहले बीजेपी कोई मुसीबत मोल नहीं लेना चाहेगी. सीट बंटवारे से पहले जब चिराग, मांझी और कुशवाहा नाराज थे तो बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को इन्हें मनाने के काम पर लगाया था. देखना होगा कि बीजेपी सीट बंटवारे के बाद अब आगे क्या कदम उठाती है.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: 20 साल बाद JDU से छिन गया बड़े भाई का रोल, बराबरी की भूमिका में ऐसे आई BJP
Topics mentioned in this article