बिहार डिप्टी सीएम के बिगड़े बोल : छात्र नेता को कहे अपशब्द, वीडियो वायरल 

छात्र बीआरए यूनिवर्सिटी के फैसले का विरोध कर रहे थे और परीक्षा सेंटर को चंपारण में किये जाने की मांग कर रहे थे. डिप्टी सीएम रेणु देवी की गाड़ी पहुंची तो छात्रों ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी करने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी का गालियां देते वीडियो वायरल
पटना:

बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी (Bihar Deputy CM Renu Devi) अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान छात्रों के बीच अपना आपा खो बैठीं. कार में बैठने के दौरान छात्र संघ सचिव को गालियां बकने का उनका वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है. पहले ही शराबबंदी (Liquor Ban) जैसे कई मामलों में घिरी बिहार सरकार के खिलाफ यह वीडियो विपक्ष का नया हथियार बन सकता है. बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी का ये वीडियो महज 16 सेंकेंड का वीडियो है, जिसमें वो आरा के छात्र संघ को गुस्से में हरामजादा कह रही हैं.

जहरीली शराब से मौतों पर घिरे नीतीश कुमार करेंगे समीक्षा, शराबबंदी हटाने की मांग पर कही ये बात...

 बताया ये जा रहा है कि ये वीडियो 12 नवंबर को बेतिया का है. रेणु देवी इस दिन अपने विधानसभा क्षेत्र बेतिया गईं थीं,जहां वोकेशनल के छात्रों ने अपनी समस्या को लेकर उन्हें घेर लिया था.प्रदर्शनकारी छात्र परीक्षा का सेंटर चंपारण करने की मांग कर रहे थे. छात्र अपनी मांगों को लेकर एमजेके कॉलेज के सामने धरना-अनशन पर बैठे थे.

छात्र बीआरए यूनिवर्सिटी के फैसले का विरोध कर रहे थे और परीक्षा सेंटर को चंपारण में किये जाने की मांग कर रहे थे.  मौके पर डिप्टी सीएम की गाड़ी पहुंची तो छात्रों ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद डिप्टी सीएम ने अपना आपा खो दिया और छात्र संघ के सचिव को गाली दी. डिप्टी सीएम से इस मामले में संपर्क किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया.

वायरल वीडियो को लेकर उनके नंबर पर संपर्क करने पर बताया गया कि डिप्टी सीएम फिलहाल शराबबंदी को लेकर पटना में सीएम की अध्यक्षता में हो रही बैठक में है. बिहार में जहरीली शराब की कई घटनाएं हाल ही में हुई हैं. इसमें 70 के करीब लोग मारे गए हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल शराबबंदी को हटाने का उनका कोई विचार नहीं है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की लड़ाई, पूर्वांचली वोटों पर आई! | Data Centre
Topics mentioned in this article