राष्ट्रपति, PM और सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने बिहार दिवस पर राज्य के लोगों को दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की जनता को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
राष्ट्रपति मुर्मू ने बिहार स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं. बिहार की धरती प्राचीन काल से ही ज्ञान और विकास का केंद्र रही है. मेरा विश्वास है कि बिहार के निवासी अपनी प्रतिभा, दृढ़ संकल्प तथा परिश्रम के बल पर विकसित बिहार और विकसित भारत के निर्माण में अपना भरपूर योगदान देते रहेंगे."

पीएम मोदी ने भी बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती बिहार के अपने सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने वाला हमारा यह प्रदेश आज अपनी विकास यात्रा के जिस महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है, उसमें यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली बिहारवासियों की अहम भागीदारी है. हमारी संस्कृति और परंपरा के केंद्र-बिंदु रहे अपने इस राज्य के चौतरफा विकास के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे."

Advertisement
Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार दिवस की बधाई देते हुए कहा, "सभी बिहारवासियों को 'बिहार दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं. ज्ञान, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की भूमि बिहार ने हमेशा देश को नेतृत्व और नई ऊर्जा प्रदान की है. इतिहास के गौरवशाली अध्यायों से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक, बिहार ने हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एनडीए सरकार बिहार को प्रगति, समृद्धि और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेशवासियों की सुख, शांति और उन्नति की कामना करता हूं."

Advertisement
Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "बिहारवासियों को ‘बिहार दिवस' की ढेरों बधाई. मेरी ईश्वर से कामना है कि परंपरा और संस्कृति को सहेजकर रखने वाला यह राज्य विकास और सुशासन की नई बुलंदियों तक पहुंचे."

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, "समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, अतुल्य परंपरा, शौर्य एवं ज्ञान की भूमि बिहार के स्थापना दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं देता हूं. भगवान बुद्ध और महावीर की तपोस्थली बिहार ने अपने ज्ञान, दर्शन और अध्यात्म के प्रकाश से सदैव सम्पूर्ण विश्व को आलोकित किया है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में एनडीए सरकार बिहार के चहुंमुखी विकास और जनकल्याण के लिए कृत-संकल्पित है. 'विकसित भारत' के निर्माण में प्रदेश के प्रतिभासंपन्न व परिश्रमी भाई-बहनों का अमूल्य योगदान प्रणम्य है."

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश की जनता को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे."

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा, "समृद्ध इतिहास, आध्यात्मिकता व क्रांति की पुण्यभूमि, महान तपस्वियों और महापुरुषों की जन्मस्थली बिहार राज्य के स्थापना दिवस की समस्त बिहारवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! माता सीता व प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि यह राज्य सतत विकास और समृद्धि के नए आयाम स्थापित करता रहे."

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा, "बिहार भारत के सांस्कृतिक विरासत का एक केंद्र बिंदु रहा है और देश में विकास में इसकी एक अहम भूमिका रही है. यहां के कर्मठ लोग आज राज्य को एक नई दिशा में ले जाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. बिहार दिवस के इस अवसर पर सारे बिहारवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई."

Featured Video Of The Day
Pashupati Paras Exclusive: Chirag Paswan के चाचा Pashupati Paras ने बताया क्यों छोड़ा NDA? | Bihar