बिहार के दरभंगा शहर के बीचों-बीच नगर थाना इलाके के जी एम रोड में एक हैरान करने वाली घटना देर शाम देखने को मिली, जहां कुछ नकाबपोश अपराधी एक विवादित जमीन को रात के अंधेरे में जबरन कब्जा करने जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे. इस दौरान घर के अंदर मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन अपराधी घरवालों के साथ मारपीट करके जबरन घर के अंदर प्रवेश कर गए. इस दौरान घर का कुछ हिस्सा जेसीबी मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त भी कर दिया. हालांकि, घरवालों ने हार नहीं मानी, जमीन कब्जा करने वाले लोगों का विरोध करते रहे. ऐसे में अचानक अपराधी ने घर के कुछ हिस्से में आग लगा दी. इस घटना में दो लोगों की जलकर मौत हो गई. पूरी घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया.
आश्चर्य की बात यह है कि ये सभी जमीन माफिया एक दिन पहले यानी 9 फरवरी को भी रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन के साथ मकान कब्जा करने पहुंचे थे, लेकिन तब भी घरवालों ने इसका विरोध किया था. उस दौरान घरवालों के गुस्से को देखते अपराधी जेसीबी मशीन के साथ वहां से फरार हो गए थे. इसके बाद पीड़ित परिवार ने इसकी लिखित सूचना थाने से लेकर एसएसपी तक को दी थी, लेकिन पुलिस सुस्त दिखी. पुलिस ने न तो जेसीबी को खोजा न ही अपराधियों की खोज करने में कोई दिलचस्पी दिखाई. नतीजतन जमीन माफिया का मनोबल और बढ़ गया और शहर के अंदर ऐसी दुस्साहस करने का प्रयास किया.
'मेरा मतलब ऐसे लोगों से था...' : 'UP-बिहार के भइये' वाले बयान पर बवाल के बाद CM चन्नी की सफाई
जिंदा जलाने की घटना के बाद पुलिस की नींद खुली तो दरभंग के SDPO खुद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरु की. घटना की पुष्टि करते हुए SDPO ने बताया कि नगर थाना इलाके में संजय झा के मकान को कुछ लोग जबरन कब्जा करने पहुंचे थे. इसी में यह घटना हुई है. उन्होंने बताया कि जमीन पर कुछ विवाद है. मामला अदालत में है. ऐसे में पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिव कुमार झा इस जमीन को जबरन कब्जा करना चाहते हैं. उन्होंने यह बात भी कही कि शिव कुमार झा के पास जमीन के फेवर में कोई आदेश नहीं आया है. गलत तरीके से जमीन जबरन कब्जा करने का यह काम हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
वहीं पूरी घटना पर पीड़ित परिवार के लोगों ने शिव कुमार झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गलत तरीके से कुछ कागजात बना कर उनकी जमीन को जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि मामला अभी अदालत में चल रहा है. आज नकाबपोश अपराधी जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे थे. घर को क्षतिग्रस्त किया. विरोध करने पर मारपीट भी की और घर मे भी आग लगा दी. आग लगने से उनके घर के तीन लोग झुलास भी गए हैं, जिनका इलाज DMCH में चल रहा है.
'UP- बिहार के भइये' को पंजाब में नहीं फटकने देना है' : पंजाब CM के बयान पर सियासी घमासान
वहीं इस मामले पर विधायक संजय सरावगी ने कहा है कि पुलिस की मिलीभगत से घटना हुई है. एसएसपी को फोन कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने विधानसभा में सवाल उठाने की बात भी कही है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. आग से झुलसी निक्की झा ने बताया कि भूमाफिया शिव कुमार झा उनके पूरे परिवार की जिंदा जलाकर मारने की नीयत से पहुंचे थे. अपराधी घर में घुस कर उनलोगों से पहले मारपीट की और घर के चार लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. पीड़ित निक्की ने बताया कि वह खुद आग में झुलस गई. वहीं इनकी बड़ी बहन पिंकी झा जो आठ महीने की गर्भवती है उसे भी जलाया गया. इसके अलावा भाई संजय कुमार झा को भी पेट्रोल छिड़क कर अपराधी ने आग लगा दी.