नीतीश कुमार ने आख‍िर मीडिया से क्यों कहा- 'थोड़ा हम पर भी ख़्याल रखिए?'

नीतीश कुमार के हाव भाव से साफ़ था कि बिहार विधानमंडल के चालू सत्र में विधान परिषद में जो राष्ट्रीय जनता दल के दो सदस्यों के बारे में उनकी टिप्पणी का वीडियो वायरल हुआ है और उसके कारण जो नेगेटिव प्रचार उन्हें मिला है, उससे ना केवल वो चिंतित हैं बल्कि सफ़ाई देकर अब अपनी पुरानी इमेज क़ायम करना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नीतीश कुमार रविवार को पटना में जेडीयू पार्टी कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में बोल रहे थे.
पटना:

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इस बात का एहसास हो गया है कि इन दिनों वो मीडिया की हेडलाइनों में सबसे अधिक अपने गुस्से के कारण होते हैं. रविवार को उन्होंने एक और बार इस पर सफ़ाई दी कि वो ग़ुस्सा नहीं करते हैं. उन्होंने मीडिया वालों से कहा कि 'हम आप लोगों से विनम्र प्रार्थना करते हैं कि हम पर भी थोड़ा ख़्याल रखिए.' नीतीश रविवार को जेडीयू पार्टी कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में बोल रहे थे, जहां उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जनता दल यूनाइटेड में विलय किया. 

नीतीश ने अपने संबोधन में मीडिया वालों की और इशारा करते हुए कहा कि 'हम कभी-कभी कोई बात कह देते हैं लेकिन हम किसी पर ग़ुस्सा नहीं करते हैं.' उन्होंने कहा कि आप लोग भ्रम में मत रहिए कि ज़ोर से बोल दिये तो ग़ुस्सा में बोल दिए. नीतीश ने कहा कि 'हम समझाने के लिए बोलते हैं क्योंकि मेरा काम है. हाउस में कभी-कभी देखते हैं कि कोई सवाल पूछ रहा है तो उनको समझाने के लिए कह दिए और वो भी एक ही पार्टी के लोग. उसी पर मैंने बोल दिया बैठिए, तो बोला नाराज़ हैं.' फिर नीतीश ने कहा कि 'अगर मेरी बात नहीं मानोगे तो मत मानो लेकिन हम किसी के ख़िलाफ़ नहीं बोलते.'

Advertisement

16 साल पहले भी नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया था बड़ा पद, 8 साल बाद फिर 'लव-कुश' एकजुट

इसके बाद नीतीश ने मीडिया की तरफ़ हाथ जोड़कर कहा कि आप लोगों से विनम्र प्रार्थना यही करेंगे कि हम पर भी थोड़ा ख़्याल रखिए क्योंकि मेरा कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है. नीतीश ने फिर नरमी दिखाते हुए कहा कि वो फ़ीडबैक लेने के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे.

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा की जनता दल यूनाटेड में वापसी करवाकर क्या संदेश देना चाहते हैं नीतीश कुमार

नीतीश कुमार के हाव भाव से साफ़ था कि बिहार विधानमंडल के चालू सत्र में विधान परिषद में जो राष्ट्रीय जनता दल के दो सदस्यों के बारे में उनकी टिप्पणी का वीडियो वायरल हुआ है और उसके कारण जो नेगेटिव प्रचार उन्हें मिला है, उससे ना केवल वो चिंतित हैं बल्कि सफ़ाई देकर अब अपनी पुरानी इमेज क़ायम करना चाहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengaluru में Bike पर Weapon लहराने वाले बदमाश गिरफ्तार, Viral Video पर Police का Action | NDTV
Topics mentioned in this article