बिहार के CM नीतीश कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी से की फोन पर बात, उन्हें भारत रत्न के लिए दी बधाई

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान में कहा गया, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री ने उनको अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने फोन पर आडवाणी से बात की और उन्हें बधाई दी.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से फोन पर बात की और भारत रत्न दिए जाने के लिए उनके नाम की घोषणा होने पर उन्हें बधाई दी. राष्ट्र निर्माण में आडवाणी के योगदान को प्रेरणादायक बताते हुए कुमार ने कहा कि उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में उनके साथ काम करने का अवसर मिला था.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान में कहा गया, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री ने उनको अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने फोन पर आडवाणी से बात की और उन्हें बधाई दी.''

कुमार ने कहा कि आडवाणी देश के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आडवाणी जी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान विभिन्न भूमिकाओं, देश के विकास और राष्ट्र निर्माण में जो योगदान दिया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणादायक है.''

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान मुझे केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनके साथ काम करने का भी मौका मिला. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा.'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- ओडिशा : प्रधानमंत्री मोदी ने 68 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्धघाटन

ये भी पढ़ें- "भारत के सफल लोकतंत्र बनने पर आशंका करने वाले बहुत थे": संसद में LK आडवाणी का ये भाषण आज भी प्रासंगिक

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article