बिहार: CM नीतीश कुमार से 5 गुना ज्यादा अमीर उनका बेटा, निशांत के पास कुल 3.61 करोड़ की संपत्ति

नीतीश कुमार के पास 29,385 रुपये नकद और बैंक में लगभग 42,763 रुपये जमा हैं, जबकि उनके बेटे निशांत के पास 16,549 रुपये नकद और 1.28 करोड़ रुपये सावधि जमा (एफडी) या विभिन्न बैंकों में जमा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
निशांत के पास 1.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और करीब 1.98 करोड़ की अचल संपत्ति है.
पटना:

भले ही बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पास सिर्फ 75.36 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है, लेकिन उनके बेटे निशांत (Nishant) उनसे करीब पांच गुना ज्यादा अमीर हैं. यह खुलासा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों द्वारा बिहार सरकार की वेबसाइट पर 31 दिसंबर को डाले गए संपत्ति के विवरण से हुआ है. विवरण के अनुसार, नीतीश कुमार के पास 29,385 रुपये नकद और बैंक में लगभग 42,763 रुपये जमा हैं, जबकि उनके बेटे निशांत के पास 16,549 रुपये नकद और 1.28 करोड़ रुपये सावधि जमा (एफडी) या विभिन्न बैंकों में जमा हैं.

विवरण के मुताबिक, नीतीश कुमार के पास 16.51 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जबकि उनकी अचल संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 58.85 लाख रुपये है. उनके बेटे के पास 1.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और उनकी अचल संपत्ति की कीमत करीब 1.98 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री के पास नयी दिल्ली के द्वारका में एक सहकारी हाउसिंग सोसाइटी में एक आवासीय फ्लैट है, जबकि उनके बेटे के पास कल्याण बीघा और हकीकतपुर (दोनों नालंदा जिले में) और पटना के कंकड़बाग में आवासीय मकान और कृषि भूमि है.

'किसानों की आवाज सुनाई नहीं दे रही ' : यूरिया की कमी पर RJD के शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

घोषणा के अनुसार, निशांत के पास उनके पैतृक गांव कल्याण बीघा में कृषि भूमि है. गांव में उनकी गैर कृषि भूमि भी है. मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि उनके पास 1.45 लाख रुपये कीमत की 13 गाय और नौ बछड़े हैं. नीतीश कुमार सरकार ने पूर्व में सभी कैबिनेट मंत्रियों के लिए हर कैलेंडर वर्ष के आखिरी दिन अपनी संपत्ति और देनदारियों का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया था. दोनों उप मुख्यमंत्रियों - तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी - ने भी अपनी संपत्ति और देनदारियों का विवरण घोषित किया है.

शराबबंदी का उल्लंघन करते किसी को पाने पर जूलूस निकालें, नारे लगाएं : नीतीश कुमार

दिलचस्प बात यह है कि नीतीश कुमार के कैबिनेट सहयोगी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी, उनके मंत्रिमंडल के सबसे अमीर मंत्रियों की सूची में आते हैं. वीआईपी बिहार में राजग सरकार का हिस्सा है. पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री मुकेश सहनी के पास बैंकों में 23 लाख रुपये जमा हैं. उनके पास मुंबई में सात करोड़ रुपये से अधिक की तीन संपत्तियां हैं. उनके और उनकी पत्नी के पास एक-एक फ्लैट भी है.

मीडिया से क्यों खफा हैं नीतीश कुमार? मौका लगते ही बरस पड़ते हैं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-US Trade War | 'अगर Modi Government ऐसा कर दे तो America के 50% Tariff निपट लेंगे': Ajay Sahai
Topics mentioned in this article