बिहार में युवाओं ने निकाली महाबेरोजगार रैली, नीतीश कुमार को याद दिलाया वादा

चंपारण की ऐतिहासिक धरती से नीतीश सरकार के द्वारा किए गए 19 लाख रोजगार देने के वादे को याद दिलाने सड़क पर ये छात्र उतरे.  चंपारण में चौकीदार बहाली में हो रही देरी के खिलाफ भी प्रदर्शनकारी छात्र नारे लगाते रहे. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Nitish Kumar को 19 लाख रोजगार देने का वादा याद दिलाया
चंपारण:

बिहार में सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवा शनिवार को सड़क पर उतरे और महाबेरोजगार रैली निकाली. सैकड़ों की संख्या में युवा पोस्टर बैनर लेकर रैली में जुटे. उनके हाथों में पीले रंग के झंडे थे. रैली के आयोजकों का कहना है कि एकतरफा महंगाई की मार से जनता परेशान है, वहीं सरकार के खोखले वादे से परेशान बेरोजगार युवक सड़क पर उतरे हैं.महाबेरोजगार रैली के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित बेरोजगारो ने रैली निकाली. चंपारण की ऐतिहासिक धरती से नीतीश सरकार के द्वारा किए गए 19 लाख रोजगार देने के वादे को याद दिलाने सड़क पर ये छात्र उतरे.  चंपारण में चौकीदार बहाली में हो रही देरी के खिलाफ भी प्रदर्शनकारी छात्र नारे लगाते रहे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Car Fire: दिल्ली में आग का गोला बन गई कार...ड्राइवर का क्या हुआ? | News Headquarter
Topics mentioned in this article